Advertisement
सालतोड़ से हथियारों का जखीरा किया बरामद
हीरापुर थाना क्षेत्र निवासी तसलीम खान के अपहरण के मामले की हो रही है जांच दो आरोपी गिरफ्तार, तलाश किये जा रहे रितेन बसाक उर्फ फूफा से जुड़नेवाले तार आसनसोल. आपराधिक पृष्टभूमि तथा बर्नपुर निवासी तसलीम खान के अपहरण की जांच में जुटे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट के खुफिया विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता […]
हीरापुर थाना क्षेत्र निवासी तसलीम खान के अपहरण के मामले की हो रही है जांच
दो आरोपी गिरफ्तार, तलाश किये जा रहे रितेन बसाक उर्फ फूफा से जुड़नेवाले तार
आसनसोल. आपराधिक पृष्टभूमि तथा बर्नपुर निवासी तसलीम खान के अपहरण की जांच में जुटे आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमीश्नरेट के खुफिया विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है.
दो अपराधियों को सालतोड़ (बांकुड़ा) से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर एक कारबाइन, पांच पिस्टल, चार पाइपगन, 109 जीवित कारतूस आदि बरामद किया. उनकी निशानदेही पर बालू के नीचे दबे सैकड़ों जीवित बमों की बरामदगी होनी है. हालांकि किसी भी पुलिस अधिकारी के स्तर से हथियारों की बरामदगी की पुष्टि नहीं हो रही है. गिरफ्तार अपराधियों के तार जाली नोट तथा अवैध हथियार के साथ दुर्गापुर में गिरफ्तार तथा बर्नपुर निवासी रितेन बसाक उर्फ फूफा से जुड़े होने की जांच की जा रही है. कमीश्नरेट के वरीय पुलिस अधिकारी शीघ्र ही इसका खुलासा कर सकते हैं.
क्या है पूरे मामले का फ्लैश बैक
पुलिस के अनुसार हीरापुर थाना क्षेत्र में सक्रिय मोहम्मद तसलीम खान कभी रितेन बसाक के साथ सक्रिय रहता था. बाद में वह भूमिगत हो गया था. पिछले दो वर्षों से पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
लेकिन इलाके में नहीं रहने के बावजूद भी वह अपने नेटवर्क के जरिये इलाके में अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था. इधर उसके पिता ने कुछ सप्ताह पूर्व आसनसोल महकमा अदालत में तसलीम के अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करायी. एसीजेएम कोर्ट ने मामले पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश हीरापुर थाना पुलिस को दिया. कोर्ट के निर्देश पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुयी तथा मामले की जांच खुफिया विभाग को सौंपा गया. उसके बाद से ही खुफिया विभाग के अधिकारी जांच में जुट गये थे. जांच के क्रम में तसलीम के सभी करीबियों को खंगालना शुरू किया गया.
कैसे की गयी छापेमारी
पुलिस का दावा है कि इस मामले में पुलिस रिमांड में रहे फूफा से भी पूछताछ की गयी. इसी क्रम में सालतोड निवासी फूल मोहम्मद चांद का नाम सामने आया. शनिवार की रात को खुफिया विभाग, हीरापुर थाना पुलिस तथा दुर्गापुर स्थित सीआइडी अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से सालतोड (बांकुड़ा) थाना पुलिस के सहयोग से थाना अंतर्गत छतर कनाली नामोपाडा निवासी फूल मोहम्मद (31) को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर उसके सहयोगी विधान को भी टीम ने अपनी गिरफ्त में लिया. पुलिस अधिकारियों की टीम ने उन दोनों की निशानदेही पर खेत में से हथियारों का जखीरा बरामद किया. जिसमें एक कारबाईन, पांच पिस्टल, चार पाइपगन, 109 कारतूस आदि शामिल है. फूल मोहम्मद ने भारी संख्या में बम भी बालू के अंदर छिपा कर रखने की बात कबूल की है. दो अपराधी तथा जब्त हथियार हीरापुर थाना में लाये गये हैं.
क्या कहते हैं इस मामले में पुलिस अधिकारी
बांकुडा के पुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा ने कहा कि सालतोड में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने छापेमारी की है. गिरफ्तारी तथा बरामदगी के बारे में वहीं के ही अधिकारी बता पायेंगे. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) अनामित्न दास ने कहा कि यह मामला खुफिया विभाग का है. इस विषय में खुफिया विभाग के अधिकारी ही विस्तृत जानकारी दे सकते है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (खुफिया विभाग) जय टुडू ने कहा कि इस विषय में उनके पास अब तक कोई आधिकारिक सूचना उपलब्ध नहीं है. सोमवार को ही वे कुछ बता पायेंगे.
फूफा के साथ तलाशे जा रहे हैं तार
पुलिस सूत्रों का दावा है कि खुफिया विभाग के अधिकारी फूल मोहम्मद के साथ फूफा के संपर्को की जांच कर रहे हैं. फूल मोहम्मद ने बड़ी संख्या में बमो की मौजूदगी की बात कबूल की है. अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इन हथियारों का उपयोग कहां होना था? इन हथियारों के संग्रह के पीछे मंशा क्या है? क्या इन हथियारों का उपयोग इस कोयलांचल में पहले हो चुकी घटनाओं में किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement