Advertisement
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर हो रहा सुधार
जाित, धर्म के नाम पर राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रही केंद्र सरकार खांद्रा ग्राम पंचायत क्षेत्र में िवधायक ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन अंडाल. अंडाल प्रखंड के खांद्रा ग्राम पंचायत अंतरगत उखड़ा आउटपोस्ट पुलिस फांड़ी के िनकट साल्गुनी िवधानसभा के िवधायक श्रीकांत महतो ने टीएमसी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर […]
जाित, धर्म के नाम पर राज्य की जनता को दिग्भ्रमित कर रही केंद्र सरकार
खांद्रा ग्राम पंचायत क्षेत्र में िवधायक ने किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन
अंडाल. अंडाल प्रखंड के खांद्रा ग्राम पंचायत अंतरगत उखड़ा आउटपोस्ट पुलिस फांड़ी के िनकट साल्गुनी िवधानसभा के िवधायक श्रीकांत महतो ने टीएमसी पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया.
मौके पर बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, उखड़ा ग्राम पंचायत प्रधान दयामय िसंह, दक्षिणखंड ग्राम पंचायत प्रधान खोमा रानी मंडल, उखडा अंचल के टीएमसी नेता राजू मुखर्जी आदि उपस्थित थे. श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है. केंद्र सरकार िवकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही है. राज्य को सांप्रदाियकता की आग में झोंकने की कोिशश कर रही है.
लेिकन केंद्र की भाजपा सरकार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी. राज्य की जनता समझदार है. वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पूर्ण विश्वास करती है. बर्दवान जिला परिषद के कर्माध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्र वर्ती ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद के िलये पार्टी ऑफिस बना है. जनता की अधिक से अधिक समस्याओं का समाधान िकया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement