22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू कारोबार के आरोप में 11 गिरफ्तार

बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा एवं मेजिया थाना अन्तर्गत अवैध रूप से बालू काटने के आरोप में पुिलस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. बालू से लदे ट्रैक्टर भी जब्त िकये गये हैं. पुलिस ने बताया िक गुप्त सूचना िमली कि बरजोड़ा थाना अन्तर्गत दामोदर नदी के बाबम्बेरा घाट एवं विपरीत िदशा में बर्दवान […]

बांकुड़ा : जिले के बरजोड़ा एवं मेजिया थाना अन्तर्गत अवैध रूप से बालू काटने के आरोप में पुिलस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. बालू से लदे ट्रैक्टर भी जब्त िकये गये हैं. पुलिस ने बताया िक गुप्त सूचना िमली कि बरजोड़ा थाना अन्तर्गत दामोदर नदी के बाबम्बेरा घाट एवं विपरीत िदशा में बर्दवान के कांकसा थाना अन्तर्गत इलाके में अवैध तरीके से नदी से बालू काटा जा रहा था. छापेमारी की गयी. लकड़ी की नाव से लगे पंप सेट जब्त की गयी.
माइन्स एंड मिनरल एक्ट के तहत चंद्रनाथ सरकार(25), दिलेश्वर सरकार(48), श्यामल मंडल (25), सुनील पाल (44), जगन्नाथ रुइदास(33), तन्मय सरकार (33), गोपाल लोहार (55) तथा सुजीत सिन्हा(48) को गिरफ्तार किया गया. सभी को रविवार को बांकुड़ा जिला अदालत मे पेश किया गया.दूसरी तरफ, जिले के मेजिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध रूप से हो रही बालू की तस्करी के आरोप में गंगाजलघाटी इलाके के आमडांगा ग्राम के बािशन्दा रविलोचन मंडल(46) को गिरफ्तार किया है. बालू लदे दो ट्रैक्टरों को भी जब्त िकया गया है. गिरफ्तार रवि की िनशानदेही पर काजल सरकार तथा कल्याण केश को इस कारोबार से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. बांकुड़ा एसपी सुखेन्दू हीरा ने कहा िक बरजोड़ा इलाके से अवैध बालू का कारोबार करने के आरोप में आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया है. मेजिया से तीन कारोबािरयों को पकड़ा गया है. बालू लदे दो ट्रैक्टर भी जब्त िकये गये हैं. अवैध बालू तस्करी के कारण राज्य सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें