21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी नहीं, चाहिए बेटी के हत्यारों को कड़ी सजा

आसनसोल : एक साल बीतने के बाद भी जामुडिया थाना अंतर्गत बाइपास रोड ग्वालापटटी निवासी रंजू देवी की बेटी ट्विकंल साव (15) की हत्या की जांच पूरी नहीं हो सकी है. हताश् रंजू देवी ने घटना के बाद नगर निगम के जामुड़िया कार्यालय में मिली नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. वे अपना […]

आसनसोल : एक साल बीतने के बाद भी जामुडिया थाना अंतर्गत बाइपास रोड ग्वालापटटी निवासी रंजू देवी की बेटी ट्विकंल साव (15) की हत्या की जांच पूरी नहीं हो सकी है. हताश् रंजू देवी ने घटना के बाद नगर निगम के जामुड़िया कार्यालय में मिली नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. वे अपना इस्तीफा मेयर जितेन्द्र तिवारी को सौंपने नगर निगम मुख्यालय आयी थी. उन्होंने कहा कि वे नौकरी नहीं, अपनी बेटी की हत्या की निष्पक्ष जांच चाहती है. मेयर श्री तिवारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें वापस घर भेजा.
मृतका की मां तथा नगर निगम में कैजुअल कर्मी रंजू देवी ने कहा कि बीते 24 जनवरी, 2016 को उनकी बेटी को पड़ोस की लड़की घर से बुला कर ले गयी. दो दिनों बाद 26 जनवरी को उनकी बेटी का शव झाड़ियों में मिला. घर से बुला कर ले जाने वाली स्थानीय लड़की को जन दबाब में पुलिस ने गिरफतार किया. लेकिन जांच में मजबूत साक्ष्य नहीं रहने के कारण कुछ दिनों में ही उसे अदालत से जमानत मिल गयी. उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है. एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस निष्क्रिय है. अब तक इस मामले में चार्ज शीट भी दायर नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि घटना के बाद मेयर श्री तिवारी ने सांत्वना जताते हुए मामले में हर सहयोग का आश्वासन दिया था. जामुड़िया स्थित नगर निगम में कैजूअल नौकरी भी दिलायी थी. उन्हें नौकरी नहीं चाहिए. हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया जाये. साथ ही उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने कहा कि अपने पद से त्याग पत्र देने नगर निगम मुख्यालय में आयी थी. मेयर श्री तिवारी ने सहयोग का आश्वासन दिया.
इसी माह के अंत तक जमा होगा आरोप पत्र
जामुड़िया थाना प्रभारी पार्थो घोष ने कहा कि हत्याकांड की जांच के प्रति पुलिस पूरी तरह से गंभीर है. इस मामले की जांच रिपोर्ट जूवेनाइल कोर्ट में जमा होती है. आरोपी लड़की की गिरफ्तारी भी हुई थी. जिसके बाद कोर्ट से उसे जमानत मिल गयी थी. जांच के बाद आरोप पत्र इस महीने के अंत तक जमा कर दिया जायेगा. इसके जांच अधिकारी पहले अवर निरीक्षक संजय चक्रवर्ती थे, उनके तबादले के बाद थोड़ा विलंब हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें