आर्य प्रतिनिधि सभा, आर्य समाज (आसनसोल) का त्रैवार्षिक अधिवेशन जारी
Advertisement
आर्य प्रतिनिधि सभा, बंगाल में पुरोहित पर चर्चा
आर्य प्रतिनिधि सभा, आर्य समाज (आसनसोल) का त्रैवार्षिक अधिवेशन जारी संगठन की मजबूती, विस्तार पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने रखे अपने-अपने विचार आसनसोल : आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) तथा आर्य समाज (आसनसोल) के त्रैवार्षिक अधिवेशन के छठें दिन शनिवार को आर्य समाज के वार्षिकोत्सव में प्रतिनिधियों का पंजीकरण हुआ. मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रदेश […]
संगठन की मजबूती, विस्तार पर विभिन्न प्रतिनिधियों ने रखे अपने-अपने विचार
आसनसोल : आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) तथा आर्य समाज (आसनसोल) के त्रैवार्षिक अधिवेशन के छठें दिन शनिवार को आर्य समाज के वार्षिकोत्सव में प्रतिनिधियों का पंजीकरण हुआ. मौके पर आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रदेश अध्यक्ष (झारखंड) भारत भूषण त्रिपाठी, प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) गंगा प्रसाद आर्य, सर्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि (नई दिल्ली) प्रकाश आर्य, सुरेश अग्रवाल (कलकत्ता), आनंद आर्य( बड़ा बाजार), प्रमोद अग्रवाल (हावडा), रमेश अग्रवाल ( बड़ा बाजार), विवेकानंद आर्य (काकीनाडा),
वंशरोपण आर्य ( बांसवेड़िया), रामजी आर्य (चापदानी), जगदीश प्रसाद आर्य ( गारूलिया), आत्मानंद आर्य(कचरापाडा), प्रहलाद आर्य, आर्य समाज (आसनसोल) सचिव जगदीश प्रसाद केड़िया, दयानंद विद्यालय (एचएस) के प्रधानाध्यापक मृत्युजंय कुमार सिंह, डीएवी (एचएस) के प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार सिंह, आर्य कन्या उच्च विद्यालय (एचएस) की प्रधानाध्यापिका उर्मिला ठाकुर, नथमल शर्मा,जगदीश प्रसाद शर्मा, नंद किशोर अग्रवाल, अरूण शर्मा, विजय शर्मा, हरिदास मुखर्जी आदि उपस्थित थे. आर्य समाज के एक सौ सदस्यो ने पंजीकरण कराया.
प्रथम सत्र में गंगा प्रसाद ने झंडोत्ताेलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसमें आर्य समाज के प्रचार प्रसार पर चर्चा की गयी. जिसमें काकीनांडा, बांसवेड़िया, चापदानी, गारूलिया के आर्य प्रतिनिधियो ने अपने वक्तव्य रखे. आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) के लिए एक पुरोहित रखने पर भी विचार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement