Advertisement
गंदगी की तस्वीर डालें नगर निगम के व्हाटस एप्प पर
24 घंटों के अंदर होगी सफाई, लोड होंगी पहले, बाद की तस्वीरें नगर निगम इलाके को आदर्श बनाने की दिशा में मेयर ने की पहल आसनसोल : आसनसोल शहर को साफ-सुथरा बना कर स्वच्छ आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के अभियान के तहत नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी ने निगम का […]
24 घंटों के अंदर होगी सफाई, लोड होंगी पहले, बाद की तस्वीरें
नगर निगम इलाके को आदर्श बनाने की दिशा में मेयर ने की पहल
आसनसोल : आसनसोल शहर को साफ-सुथरा बना कर स्वच्छ आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के अभियान के तहत नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी ने निगम का आधिकारिक व्हाटस एप्प नंबर गुरुवार को जारी किया. व्हाटसएप्प नंबर 9083254834 पर नगर निगम के किसी भी स्थान की गंदगी की फोटो डाली जा सकेगी. इसके लोड होने पर निगम के सेनिटेशन विभाग के अधिकारी तथा कर्मी 24 घंटों के अंदर उसकी सफाई करायेंगे. सफाई किये जाने के बाद सुपरवाइजर स्तर से दोनों स्थितियों सफाई के पहले गंदगी और सफाई के बाद उस स्थान की तस्वीर व्हाटसएप्प पर अपलोड किये जायेंगे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि व्हाटसएप्प नंबर दो फरवरी से ही सक्रिय हो जायेगा. इसको लेकर आधिकारिक स्तर पर तैयारी कर ली गयी है. परिसेवा लेने के लिए इस नंबर पर गंदगी की तस्वीर भेजना अनिवार्य होगा.
इससे नागरिकों को गंदगी की सफाई के लिए पार्षदों को अनुरोध नहीं करना होगा. जिससे पार्षदों का समय बचेगा और वे उस समय का उपयोग वार्ड के अन्यान्य विकासमूलक कार्यो के लिए कर सकेंगे. नागरिकों में भी सफाई को लेकर जागरूकता और अपने इलाके को स्वच्छ बनाये रखने की भावना जगेगी. क्योंकि लोग अपने घर की चारदिवारी के अंदर तो सफाइ देखना चाहते हैं परंतु अपने घर के बाहर की गंदगी के लिए हमेशा दूसरों को कोसते रहते हैं. जारी किये गये व्हाटसएप्प नंबर पर फिलहाल तस्वीरें ही भेजी जा सकेंगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस नंबर पर कॉलिंग और अन्य अत्याधुनिक परिसेवायें आरंभ करने की योजना है. उन्होंने कहा कि आसनसोल शहर को सफाई के मामले में आदर्श शहर बनायेंगे जिसके लिए शहरवासियों को भी अपने स्तर से आगे आना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement