Advertisement
पत्नी की हत्या कर पति ने की आत्महत्या
आद्रा : पत्नी कल्याणी मिश्र(19) की हत्या कर पति कुरानचंद्र मिश्र(25) ने आत्महत्या कर ली. कुरान रघुनाथपुर थाना अंतर्गत पाबड़ा गांव का निवासी था जबकि कल्याणी देवघर के बागनारी गांव की थी. दो वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी. रविवार को दोनों अनाड़ा में राजीव गांधी मेला देखने के िलये घर से निकले थे. लेिकन […]
आद्रा : पत्नी कल्याणी मिश्र(19) की हत्या कर पति कुरानचंद्र मिश्र(25) ने आत्महत्या कर ली. कुरान रघुनाथपुर थाना अंतर्गत पाबड़ा गांव का निवासी था जबकि कल्याणी देवघर के बागनारी गांव की थी. दो वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी. रविवार को दोनों अनाड़ा में राजीव गांधी मेला देखने के िलये घर से निकले थे. लेिकन उसके बाद वे घर नहीं लौटे. सोमवार की शाम बलरामपुर के कल्याणी मंदिर से कुछ दूरी पर पेड़ से फंदे के सहारे कुरान का झूलता शव बरामद िकया गया. छानबीन के दौरान पास ही एक तालाब से कल्याणी का शव बरामद हुआ.
कल्याणी के चेहरे पर धारदार हथियार से वार िकये गये थे. गले में भी िनशान मिले हैं. प्राथमिक पड़ताल के बाद पुलिस का कहना है िक कुरान ने कल्याणी की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ माह पहले कल्याणी का गर्भपात हो गया था. इस घटना के बाद पति-पत्नी में कुछ दिनों से काफी तनाव था. संभवत: घटना के पीछे यह कारण हो. मंगलवार को शव का अंत्यपरीक्षण पुरुलिया सदर अस्पताल में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement