Advertisement
वामो ने किया निगम की बैठक का बहिष्कार
विपक्ष की अनुपस्थिति में आसनसोल नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई. इसमें विपक्ष के नेता को सभी संसाधन देने पर सहमति बनी. साथ ही मार्च तक अधिसंख्य वार्डो से जल संकट समाप्त करने का दावा किया गया. आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में विपक्ष के नेता सह माकपा पार्षद वसीमूल हक को उनके पद के […]
विपक्ष की अनुपस्थिति में आसनसोल नगर निगम बोर्ड की बैठक हुई. इसमें विपक्ष के नेता को सभी संसाधन देने पर सहमति बनी. साथ ही मार्च तक अधिसंख्य वार्डो से जल संकट समाप्त करने का दावा किया गया.
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में विपक्ष के नेता सह माकपा पार्षद वसीमूल हक को उनके पद के अनुरूप नगर निगम मुख्यालय आने-जाने तथा सरकारी कार्य करने के लिए निगम प्रशासन के स्तर से वाहन सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. इस आशय का निर्णय सोमवार को निगम मुख्यालय के न्यू मीटिंग रु म मुखोमुखी में नगर निगम बोर्ड की सोलहवीं बैठक में लिया गया. अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. हालांकि वामपंथी पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार किया.
बैठक के आरम्भ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उन्हें एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में पिछले बोर्ड की बैठक के बाद आये प्रस्तावों पर चर्चा हुयी. जिसे सभी पार्षदों ने पास कर दिया. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम के संसाधनों में वृद्धि होने के बाद बोर्ड में विपक्ष के नेता वशीमूल हक को उनके पद के अनुरूप सुविधाएं देने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत उन्हें कार्यालय आने-जाने तथा सरकारी कार्यो के निष्पादन के लिए वाहन सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे. बोर्ड ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी.
बैठक में विभिन्न पार्षदों ने गर्मियों के आगमन को देखते हुए अपने अपने वार्डों में पेय जल की किल्लत की आशंका जतायी. इसके साथ ही उसके समाधान के लिए समय रहते पहल की मांग की.
चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि आसनसोल, रानीगंज, कुल्टी, जामुड़िया में पेय जल समस्या के समाधान के लिए युद्ध स्तर पर परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है. इनमें से अधिसंख्य समय रहते पूरा हो जायेंगी. मार्च से पहले विभिन्न वाडरे में पेय जल की समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. पार्षदों को निर्देश दिया गया कि वे अपने वार्ड और जनता की समस्या को पहले सम्बंधित मेयर परिषद सदस्यों के समक्ष रखे. समाधान न होने पर ही मेयर से आग्रह करें. बैठक में मेयर के निर्देश पर स्कूलों में मिड डे मील का दायित्व मेयर परिषद सदस्य अंजना शर्मा को गम्भीरता से देखने को कहा गया.
मेयर परिषद सदस्य दिव्येन्दु भगत को निगम इलाकों में पर्याप्त स्वास्थ्य शिविर लगाने और स्वास्थ्य परिसेवा को बेहतर करने का दायित्व दिया गया.
अवसवर पर मेयर श्री तिवारी, उप मेयर तबस्सुम आरा, मेयर परिषद सदस्यो में अभिजीत घटक, पूर्णश्श् िराय, श्याम सोरेन, मीर हासिम, दिव्येन्दु भगत, लखन ठाकुर, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, संगीता शारदा, सुमित माझी, शेख शनदार, दयामय राय, पार्षद पार्षद नसीम अंसारी, दीपक साव, उमा सर्राफ, अल्पना बनर्जी, शिखा घटक, विनोद यादव आदि उपस्थित थे.
वार्ड 97 के तृणमूल पार्षद पवित्र ने दिया इस्तीफा, मंजूर: वार्ड 97 के तृणमूल पार्षद पवित्र मांजी ने सोमवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षद पद से इस्तीफा देने की घोषणा की.
मेयर जितेन्द्र तिवारी की अनुशंसा में उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी गयी. उनके इस्तीफा मंजूरी का आधिकारिक पत्र नगर निगम प्रशासन के स्तर से जारी कर दिया गया. सनद रहे कि श्री माजी आइएसपी के कर्मचारी है तथा कर्मी रहते हुए वे पार्षद नहीं रह सकते हैं. इस कारण उन्होंने पार्षद पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement