27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसा रही है तृणमूल कांग्रेस

भाजपाइयों ने बीडीओ व रानीगंज थाना प्रभारी को िदया ज्ञापन पुिलसिया डर से घर से बाहर रहने को मजबूर हैं कार्यकर्ता रानीगंज : गणतंत्र बचाओं, बांग्ला बचाओं का नारा बुलंद करते हुये राज्य में टीएमसी के अत्याचार के िखलाफ सोमवार को रानीगंज भाजपा टाउन एवं ग्रामीण मंडल ने बीडीओ तथा रानीगंज थाना प्रभारी को ज्ञापन […]

भाजपाइयों ने बीडीओ व रानीगंज थाना प्रभारी को िदया ज्ञापन
पुिलसिया डर से घर से बाहर रहने को मजबूर हैं कार्यकर्ता
रानीगंज : गणतंत्र बचाओं, बांग्ला बचाओं का नारा बुलंद करते हुये राज्य में टीएमसी के अत्याचार के िखलाफ सोमवार को रानीगंज भाजपा टाउन एवं ग्रामीण मंडल ने बीडीओ तथा रानीगंज थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
नेतृत्व कर रहे आसनसोल भाजपा जिला उपाध्यक्ष सभापति सिंह ने बताया िक पुलिस तृणमूल के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसा रही है. इसे कार्यकर्ता इससे डरे सहमें हुये हैं. पुलििसया डर से वे घर से बाहर रहने को मजबूर है. खुलेआम अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है. शराब, सट्टा का धंधा फलफूल रहा है. बाल तस्करी की जा रही है. लेिकन इन मसलों पर पुलिस चुप्पी साधे हुये हैं. मौके पर रानीगंज भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओंकार केसरी, दिनेश कुमार सोनी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रानीगंज ग्रामीण मंडल ने बीडीओ डॉ प्रशांत महतो को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीण अंचल के िवकास कार्य सरकारी स्तर पर िकया जाये. इसमें बिचौिलयों को हस्तक्षेप न करने िदया जाये. श्री महतो ने ज्ञापन की प्रति स्वीकारते हुये अपने स्तर पर कार्रवाई करने का आश्वासन िदया. मौके पर भृगु ठाकुर, डॉक्टर प्रमोद पाठक, संदीप गोप, सूरज प्रसाद आदि उपस्थित थे.
एससी, एसटी का हक छीन रही राज्य सरकार: आद्रा. भारतीय जनता पार्टी के एसटी मोरचा का िजला सम्मेलन सोमवार को पुरुलिया के बांदोयान थाना अंतर्गत बांदोयान धर्मशाला में आयोजित हुआ.
जिला भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, प्रदेश भाजपा एसटी मोरचा अध्यक्ष खुदीराम टूडू, जिला भाजपा अध्यक्ष विद्यासागर चक्रवर्ती, जिला सचिव नगेंद्र ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री घोष ने कहा िक तृणमूल परिचालित सरकार ने गरीबों तथा एसटी/ एससी के हकों को छीन िलया है. उन पर जुल्म किया जा रहा है. केंद्र प्रदत्त योजनाओं के लाभ से उन्हें वंचित िकया जा रहा है. भाजपा आदिवासियों के हकों के लिये लड़ती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें