Advertisement
4 को कालिम्पोंग को जिला बनाने की घोषणा संभव
हिल तृणमूल ने दी जानकारी, पर आधिकारिक पुष्टि नहीं नगरपालिका चुनाव को लेकर जल्द तय होगी रणनीति दार्जिलिंग. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 4 फरवरी कालिम्पोंग को आधिकारिक रूप से जिला बनाने की घोषणा कर सकती हैं. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन मुखिया ने बताया कि आगामी 3 फरवरी को मुख्यमंत्री […]
हिल तृणमूल ने दी जानकारी, पर आधिकारिक पुष्टि नहीं
नगरपालिका चुनाव को लेकर जल्द तय होगी रणनीति
दार्जिलिंग. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी 4 फरवरी कालिम्पोंग को आधिकारिक रूप से जिला बनाने की घोषणा कर सकती हैं. दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन मुखिया ने बताया कि आगामी 3 फरवरी को मुख्यमंत्री कालिम्पोंग के दौरे पर आयेंगी और 4 फरवरी को कालिम्पोंग को जिला बनाने की घोषणा करेंगी.हालांकि उनके कार्यक्रम की अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.
गत 21 जनवरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहाड़ पर आयी थीं और 22 जनवरी को कर्सियांग में एक कार्यक्रम के दौरान तीन नये विकास बोर्ड गठन की घोषणा की थी. 23 जनवरी को मुख्यमंत्री ने दार्जिलिंग में नेताजी के जन्म जयंती समारोह में भाग लिया था. इस समारोह के दौरान ही अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने अगले महीने कालिम्पोंग आने और जिला बनाने की घोषणा करने की बात कही थी.
दूसरी ओर पहाड़ पर होनेवाले नगरपालिका चुनावों के संबंध में पूछे जाने पर श्री मुखिया ने कहा कि गोरख जनमुक्ति मोरचा को छोड़ कर किसी भी राजनीतिक दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन इस संबंध में अंतिम फैसला पार्टी के शीर्ष नेतागण करेंगे. श्री मुखिया ने कहा कि पार्टी की जल्द ही एक बैठक बुलायी जायेगी और नगरपालिका चुनाव तथा संगठन को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया जायेगा. फिलहाल मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर हमलोग उत्साह के साथ तैयारी में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement