Advertisement
एचसीएल की पूर्ण बंदी 31 से प्रभावी
सीएमडी ने सभी संबंधित पक्षों को जारी कर दी सूचना इसी तिथि के आधार पर निर्धारित होगा भुगतान आकलन रुपनारायणपुर. 28 सितम्बर को केंद्रीय सरकार के निर्णय के आधार पर 31 जनवरी, 2017 से हिन्दुतान केबल्स लिमिटेड को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश संस्था के सीएमडी ने बुधवार को जारी कर दिया. आदेश […]
सीएमडी ने सभी संबंधित पक्षों को जारी कर दी सूचना
इसी तिथि के आधार पर निर्धारित होगा भुगतान आकलन
रुपनारायणपुर. 28 सितम्बर को केंद्रीय सरकार के निर्णय के आधार पर 31 जनवरी, 2017 से हिन्दुतान केबल्स लिमिटेड को पूर्ण रूप से बंद करने का आदेश संस्था के सीएमडी ने बुधवार को जारी कर दिया. आदेश में कहा गया है कि एक फरवरी से बिना प्रबंधन की अनुमति के निजी सुरक्षा गार्डों के अलावा कोई भी श्रमिक, कर्मचारी, अधिकारी, कैजुअल श्रमिक या ठीका श्रमिक यदि कार्य पर आते है तो वह उनकी अपनी जिम्मेदारी होगी, प्रबंधन किसी प्रकार उसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा और न ही उसे प्रबंधन किसी प्रकार का कोई आर्थिक भुगतान करेगा. आदेश की प्रति संस्था के सभी इकाई प्रमुख, सभी विभागाध्यक्ष, हिस्सेदारों और श्रमिकों को जारी किया गया है.
सीएमडी ने अपने आदेश पत्न में लिखा है कि 31 जनवरी तक का श्रमिकों की समस्त बकाया राशि, वीआरएस की राशि का भुगतान जल्द किया जायेगा. गणना पूरा होते ही राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.
वर्ष 1952 में स्थापित देश की पहली दूरसंचार केबल निर्माता हिंदुस्तान केबल्स संस्था काफी उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार बंदी तक पहुंचा. वर्ष 2002 से बीआइएफआर में लगातार सुनवायी के दौरान इस संस्था के पुनरु द्धार को लेकर अनेकों बार आशा जगी. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इसकी विलय की प्रक्रि या लगभग पूरी हो चुकी थी. इसके बावजूद सरकार ने इसे बंद करने का अंतिम निर्णय लिया और 25 जनवरी को इसकी बंदी का आदेश जारी हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement