Advertisement
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली
बांकुड़ा. बांकुडा में िजला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता िदवस पर रैली िनकाली. मौके पर जिलाशासक कार्यालय से पुलिस लाइन होते हुये सर्किट हाउस तक रैली िनकाली गई. इसमें सैकड़ों स्कूली छात्र, विभिन्न संगठन एवं जिलाप्रशासन के विभागीय कर्मी शामिल हुये. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोिजत िकये गये. साथ में नये मतदाताओ को वोटर कार्ड […]
बांकुड़ा. बांकुडा में िजला प्रशासन ने राष्ट्रीय मतदाता िदवस पर रैली िनकाली. मौके पर जिलाशासक कार्यालय से पुलिस लाइन होते हुये सर्किट हाउस तक रैली िनकाली गई. इसमें सैकड़ों स्कूली छात्र, विभिन्न संगठन एवं जिलाप्रशासन के विभागीय कर्मी शामिल हुये. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोिजत िकये गये. साथ में नये मतदाताओ को वोटर कार्ड प्रदान किया गया. मौके पर जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, अतिरिक्ति िजला शासक(भूिम एवं भूिम राजस्व) पार्थ घोष एसडीओ असीम बाला तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. मौके पर जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु ने कहा िक जिले भर मे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का पालन किया गया. पांच हजार नये मतदाताओं के हाथों में वोटर कार्ड सौंपा गया.
वोटर दिवस पालन: आद्रा. पुरुिलया िजलाशासक परिसर में राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जिला के वरीय अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान नये वोटरों को मतदान पहचान पत्र भी प्रदान किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अयोजित किये गये. मालूम हो कि राष्ट्रीय वोटर दिवस के उपलक्ष्य पर निर्वाचन कमीशन ने पुरुलिया जिला को चुनाव में अच्छी व्यवस्था और शांतिपूर्ण मतदान के अलावा चुनाव के लिये लोगों में जागरुकता बढ़ाने एवं भारी संख्या में मतदाताओं के मतदान में ग्रहण करने के लिये पुरुलिया जिला को पुरस्कृत किया गया. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों से दिल्ली में जिलाशासक तनमय चक्रवर्ती ने पुरस्कार ग्रहण किया.
मुख्यमंत्री ने दी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई दी है. बुधवार को इस अवसर पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हमें अपने महान लोकतंत्र पर गर्व है. चलें एक ऐसे राष्ट्र पर विश्वास करना जारी रखें, जो लोगों के लिए, लोगों के द्वारा व लोगों का है.
गौरतलब है कि देश में मतदान के प्रति कम होते रुझान को देखते हुए 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था. इस आयोजन के दो प्रमुख विषय समावेशी और गुणात्मक भागीदारी व कोई मतदाता पीछे न छूटे थे. इसके मनाये जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्रवाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जायेगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी. इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किये जायेंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जायेंगे.
पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्ति करते हैं. इस मौके पर मतदाताओं को एक बैज भी दिया जाता है, जिसमें मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं का नारा अंकित होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement