Advertisement
बंद ओसीपी के कोयला फेस में लगी आग
ग्रामीणों में दहशत, तेज की पुनर्वास की मांग हरिपुर : केंदा एरिया के इस्ट केंदा की बंद ओसीपी के कोयला फेस में आग लगने से आस-पास के गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों का कहना है िक यहां िपछले कई दिनों से धुआं निकल रहा था. प्रबंधन को जानकारी थी लेिकन कोई उचित कदम नहीं […]
ग्रामीणों में दहशत, तेज की पुनर्वास की मांग
हरिपुर : केंदा एरिया के इस्ट केंदा की बंद ओसीपी के कोयला फेस में आग लगने से आस-पास के गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों का कहना है िक यहां िपछले कई दिनों से धुआं निकल रहा था.
प्रबंधन को जानकारी थी लेिकन कोई उचित कदम नहीं उठाया गया.इस्ट केंदा गांव के मोचीपाड़ा खपड़ा तीन नंबर धौड़ा के िनवासी घटना से काफी डरे हुये हैं. उनका कहना है िक आग नीचे ही नीचे कहीं उनके गांव तक न पहुंच जाये. लंबे समय से प्रबंधन से पुनर्वास की मांग की जा रही है लेिकन अब तक किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
जान जोिखम में डालकर आग प्रभावित क्षेत्र में रहना पड़ता है. तृणमूल नेता प्रदीप बनर्जी ने कहा िक तृणमूल गांव के पुनर्वास के िलये लगातार मांग कर रही है. जब तक गांव का पुनर्वास नहीं हो जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इस संबंध में कोलियरी प्रबंधक इंद्रनील चटर्जी ने कहा िक आग बुझाने के लिए डोजरिंग की जायेगी. पुनर्वास की प्रक्रिया चल रही है. शीघ्र ही ग्रामीणों का पुनर्वास होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement