14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा

चावल की आपूर्ति बंद होने के कारण उत्पन्न हुई समस्या पानागढ़ : पानागढ़ बाजार हिंदी प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं िमलने से नाराज छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने िवद्यालय के समक्ष जमकर हंगामा िकया. इनका आरोप है िक विद्यालय में पिछले 15 िदनों से मध्याह्न भोजन नहीं िमल रहा है. िशकायत करने पर स्कूल […]

चावल की आपूर्ति बंद होने के कारण उत्पन्न हुई समस्या
पानागढ़ : पानागढ़ बाजार हिंदी प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं िमलने से नाराज छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने िवद्यालय के समक्ष जमकर हंगामा िकया. इनका आरोप है िक विद्यालय में पिछले 15 िदनों से मध्याह्न भोजन नहीं िमल रहा है. िशकायत करने पर स्कूल प्रबंधन की ओर से उचित जवाब नहीं िमलता है. बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ा. उल्लेखनीय है िक मध्याह्न भोजन नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्राओं की संख्या भी घट गई है. छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षकों ने समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया.
विद्यालय के प्रधान शिक्षक रामाश्रय झा ने बताया कि विद्यालय में सुचारू रूप से मध्याह्न भोजन बच्चों को िमल रहा था. लेकिन पिछले दो सप्ताह से चावल सप्लायर ने चावल की सप्लाई नहीं की है. इस कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन से वंिचत होना पड़ रहा है. बीडीओ को भी इससे अवगत कराया गया है. लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं किया गया है.
छात्र-छात्राओं ने अब इसके िलये हंगामा करना शुरू कर िदया है. किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया लेिकन अब अभिभावकों का दबाव बढ़ता जा रहा है. शिक्षक सुशील शर्मा ने बताया कि चावल सप्लाई को लेकर सत्तापक्ष के दो गुटों में राजनीित हो रही है. बीडीओ को जानकारी दी गई है. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई हल नहीं निकला है. विद्यालय में मीड डे मील जब से बंद है, छात्र-छात्राओं की संख्या में भी लगातार कमी होती जा रही है. विद्यार्थियों की उपस्थिति क्लास में कम हो गई है.
कांकसा बीडीओ अरविंद विश्वास ने कहा िक जल्द ही समस्या का हल िनकाल िलया जायेगा. इधर, विश्वस्त सूत्र से पता चला है कि पंचायत समिति पुराने चावल सप्लायर को हटाकर अन्य किसी पसंदीदा सप्लायर को लगाना चाहती है. इसे लेकर द्वंद्व जारी है. राजनीतिक द्वंद्व में गरीब बच्चों का नुकसान हो रहा है. वे मीड डे मील से वंचित रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें