14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाशासक ने आवेदकों की सूची को दी मंजूरी

संबंधित कागजातों की जांच में 843 आवेदनों में से 637 पाये गये सही 24, 26 दिसंबर को ऑनलाइन नीलामी, झारखंड की कंपनी भी शामिल रुपनारायणपुर. बर्दवान जिला में दामोदर नदी और अजय नदी में बालू के 102 ब्लॉकों के लिए शुरू नीलामी की प्रक्रिया में 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को कुल 637 बीडर बोली […]

संबंधित कागजातों की जांच में 843 आवेदनों में से 637 पाये गये सही
24, 26 दिसंबर को ऑनलाइन नीलामी, झारखंड की कंपनी भी शामिल
रुपनारायणपुर. बर्दवान जिला में दामोदर नदी और अजय नदी में बालू के 102 ब्लॉकों के लिए शुरू नीलामी की प्रक्रिया में 24 दिसंबर और 26 दिसंबर को कुल 637 बीडर बोली लगायेंगे. इसमें भाग लेने के लिए 843 व्यक्तियों व संस्थाओं ने निबंधन के लिए आवेदन जमा किया था. जांच के बाद 637 आवेदनों को सही पाया गया.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान निबंधन के लिए जिला प्रशासन के स्तर से मांगे गये सभी कागजातों के साथ 637 आवेदन सही पाये गये. जिला शासक डॉ सौमित्र मोहन ने बुधवार को इन आवेदकों को निलामी में बोली लगाने की मंजूरी दे दी. जिला शासक डॉ मोहन ने बताया कि पहली बार जिला में इतने बड़े स्तर पर बालू ब्लॉकों की नीलामी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास में जुटा है. ऑन लाइन बोली लगाने में भी किसी बीडर को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो प्रशासन उसकी मदद करेगा.
स्थानीय लोग व संस्था के साथ ही कोलकाता और झारखंड से भी अनेक लोगों ने यहां बालू के लिए बोली लगाने में यहां दिलचस्पी दिखायी है.
बर्दवान जिला अंतर्गत दामोदर नदी पर बर्दवान दो प्रखंड में 19, जमालपुर प्रखंड में 14, खंडघोष प्रखंड में छह, गलसी प्रखंड में 23 तथा अजय नदी पर कटवा एक प्रखंड में नौ, मंगलकोट प्रखंड में 15, आउसग्राम दो प्रखंड में 12 और सालानपुर प्रखंड में चार कुल 102 बालू ब्लॉक बनाकर जिला प्रशासन ने ई-ऑक्सन की प्रक्रिया आरंभ की है. इन ब्लॉकों का रिजर्व प्राइस तीन करोड़ 87 लाख रुपये रखा गया है. सभी ब्लॉकों का रिजर्व प्राइस अलग-अलग है.
ऑन लाइन बोली लगाने के लिए पांच दिसंबर से 14 दिसंबर तक जिला प्रशासन द्वारा मांगे गये सभी कागजातों के साथ ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना था और कागजातों की हार्ड कॉपी एडीएम (एलआर) के कार्यालय में जमा कराना था. सभी कागजात जमा होने के बाद उसकी स्कूटनी आरंभ हुयी. रजिस्ट्रेशन के लिए कुल 843 आवेदनों में से 637 आवेदन सही पाये गये. जिसे मंजूरी के लिए जिला शासक के पास भेजा गया. जिला शासक ने बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी.
एक व्यक्ति या संस्था को 50 एकड़
ई-ऑक्सन में बोली लगाने के लिए बीडर उसी ब्लॉक के लिए अपनी बोली लगा पाएेंगे. जिस ब्लॉक के लिए उन्होंने निबंधन कराया है. 102 ब्लॉकों में न्यूनतम ब्लॉक 2.34 एकड़ और अधिकतम दस एकड़ का है. प्रशासन ने एक व्यक्ति या संस्था के लिए 50 एकड़ तक ब्लॉक लेने को सीमा निर्धारित कर दी है. ब्लॉक का ऑक्सन आई नंबर है. जो बीडर जिस आईडी नंबर के ब्लॉक को पाने के लिए निबंधन कराया है वह सिर्फ उसी के लिए ही बोली लगा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें