Advertisement
केंद्र का फैसला पूरी तरह से श्रम विरोधी
यूनियनों ने िकया एलॉय स्टील कारखाना के िनजीकरण का िवरोध कारखाना के समक्ष िवरोध सभा, प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन दुर्गापुर : एलॉय स्टील कारखाना के िनजीकरण के विरोध में आइएनटीटीयूसी समर्थित एलॉय स्टील एम्प्लाइज एसोसिएशन तथा एलॉय स्टील कांट्रेक्टर वर्कमेन्स यूनियन ने गुरुवार को कारखाना के गेट के समक्ष िवरोध सभा का आयोजन िकया. बाद […]
यूनियनों ने िकया एलॉय स्टील कारखाना के िनजीकरण का िवरोध
कारखाना के समक्ष िवरोध सभा, प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
दुर्गापुर : एलॉय स्टील कारखाना के िनजीकरण के विरोध में आइएनटीटीयूसी समर्थित एलॉय स्टील एम्प्लाइज एसोसिएशन तथा एलॉय स्टील कांट्रेक्टर वर्कमेन्स यूनियन ने गुरुवार को कारखाना के गेट के समक्ष िवरोध सभा का आयोजन िकया. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल ने कारखाना प्रबन्ध को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संगठन के प्रदेश सचिव एके सिंह, अशोक कुंडू, निरोद वरन िवश्वास, अशोक कुंडू, शंकर लाल चटर्जी आदि तृणमूल नेता उपस्थित थे.
श्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार जिस नीति के तहत कारखानोंका निजीकरण कर रही है. वह पूरी तरह से श्रमिक िवरोधी है. एलॉय स्टील कारखाना के निजीकरण का केंद्र का फैसला िबल्कुल गलत है.
केंद्र सरकार ने कहा था कि अच्छे दिन आयेंगे लेिकन यहां कारखानों का निजीकरण कर किसी गरीब मजदूर या श्रमिक का कैसे भला हो सकता है. केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा. कारखाने में रेल, डिफेंस से जुड़ी चीजें बनती हैं. ऐसे में इस कारखाने का निजीकरण करना गलत है. इससे पहले भी एमएएमसी, बीओजीएल इत्यादि कारखानों को बंद िकया जा चुका है. संगठन इस फैसले का िवरोध करता है.
हम किसी भी सूरत में कारखाने का िनजीकरण नहीं होने देंगे. उन्होंने नोटबंदी पर भी केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा िक केंद्र सरकार ने बगैर िकसी तैयारी के नोटबंदी का फैसला ले िलया. लोगों ने अपने बच्चों की शादी के लिए पैसे जमा किये, लेकिन जब शादी का समय आया तो पैसों के िलये लाइन में खड़े हो रहे हैं. राज्य की मुख्यमंत्री इसका घोर िवरोध कर रही है. उन्होंने कहा िक 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी. केंद्र में भी तृणमूल कांग्रेस का परचम लहरायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement