Advertisement
महिला को झांसा देकर शादी करने के आरोप में गिरफ्तार
बांकुड़ा : महिला को झांसा देकर शादी रचाने के आरोप में पात्रशायर पुिलस ने दुलाल बारुई को िगरफ्तार िकया है. थाना प्रभारी मानस चटर्जी ने कहा िक सोनामुखी थाना इलाके के मुनैइ ग्राम बािशंदा दुलाल बारुइ के खिलाफ उत्तर 24 परगना के बारासात के बािशंदा एवं महिला के पिता ने उसके िखलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई […]
बांकुड़ा : महिला को झांसा देकर शादी रचाने के आरोप में पात्रशायर पुिलस ने दुलाल बारुई को िगरफ्तार िकया है. थाना प्रभारी मानस चटर्जी ने कहा िक सोनामुखी थाना इलाके के मुनैइ ग्राम बािशंदा दुलाल बारुइ के खिलाफ उत्तर 24 परगना के बारासात के बािशंदा एवं महिला के पिता ने उसके िखलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. उन्होंने उस पर बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था.
पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के द्वारा ट्रैक करके मध्यमग्राम से आरोपी को िगरफ्तार िकया. खबरों के अनुसार आरोपी इससे पहले भी युवितयों को झांसा देकर दो बार शादी रचा चुका थी. यह उसकी तीसरी शादी थी. महिला के परजिनों ने इस वर्ष फरवरी में महिला के लापता होने की िरपोर्ट दर्ज कराई थी. िगरफ्तार दुलाल को िवष्णुपुर महकमा अदालत में पेश िकया जायेगा.
नाबािलग साली को भगा ले जाने के आरोप में जीजा िगरफ्तार: बांकुड़ा. शादी के एक महीने के भीतर ही नाबालिग साली को भगा ले जाने के आरोप में राजीव शेख को पात्रशायर पुिलस ने िगरफ्तार िकया है. वह नाबािलग साली को लेकर केरल के पुतान्दी में ठहरा हुआ था.
पात्रशायर थाना पुिलस ने बताया िक शादी के 21 िदनों के बाद राजीव साली को लेकर फरार हो गया. मोबाइल टावर लोकेशन के माध्य से उसे केरल से िगरफ्तार िकया गया. शुक्रवार को उसे िवष्णुपुर अदालत में पेश िकया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement