सीतारामपुर : वार्ड संख्या 18 अंतर्गत सीतारामपुर नृत्यपल्ली के समीप स्थित तालाब की भराई होने से निवासियों में आक्रोश है. लंबे समय से तालाब की सफाई न होने से वह काफी प्रदूषित हो गया है.
इसी का लाभ उठा कर उसकी भराई शुरू कर दी है. कुछेक लोगों ने तालाब के किनारे चटाई से घेराबंदी कर दीवार निर्माण कर रहे हैं. इसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने महकमाशासक, जिलाशासक तथा नगर निगम प्रशासन से की है. निवासियों ने कहा कि डीजीएमएस, कुम्हारडीह, मास्टरपाड़ा, पोस्टऑफिस पाड़ा, भंडाराग्राम, रामकृष्ण पल्ली व स्टेशन रोड के आसपास के इलाकों का आउटलेट उसी तालाब में गिरता है. तालाब की भराई होने से इन इलाकों के निवासियों की परेशानी काफी बढ़ जायेगी. 59 नंबर वार्ड के पार्षद सह मेयर परिषद सदस्य मीर हासिम ने कहा कि तालाब भराई गंभीर अपराध है.
इस मामले की जांच की जायेगी तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 18 नंबर वार्ड के पार्षद अमित तुलस्यान ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. आठ नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन संजय नोनिया ने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली जायेगी.
उपमेयर तब्बसुम आरा ने कहा कि तालाब भराई आपराधिक मामला है. दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी. एक तालाब से हजारों लोगों की सुविधा-असुविधा जुड़ी होती है.