Advertisement
विश्वभारती में छात्राओं के साथ अशालीन आचरण
पानागढ़ : विश्वभारती शांतिनिकेतन स्थित विनय भवन की एमएड द्वितीय वर्ष की दो छात्राओं ने विभागाध्यक्ष के खिलाफ यौन प्रताड़ना का अभियोग शांति निकेतन थाने में दायर िकया है. घटना को लेकर पुिलस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्राओं का आरोप है िक विभाग के मुख्य प्रधान ने उनके साथ अशालीन आचरण […]
पानागढ़ : विश्वभारती शांतिनिकेतन स्थित विनय भवन की एमएड द्वितीय वर्ष की दो छात्राओं ने विभागाध्यक्ष के खिलाफ यौन प्रताड़ना का अभियोग शांति निकेतन थाने में दायर िकया है.
घटना को लेकर पुिलस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. छात्राओं का आरोप है िक विभाग के मुख्य प्रधान ने उनके साथ अशालीन आचरण के साथ ही यौन प्रताड़ना की कुचेष्टा की है. इस आरोप को लेकर िवभाग के मुख्य प्रधान(विभागाध्यक्ष) की कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई है. घटना के बाद से विनय भवन के छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है. पुिलस का कहना है िक मामले की जांच शुरू की गई है.
छह दिनों से लिंक फेल, परेशान रहे ग्राहक व पर्यटक
पानागढ़. वीरभूम िजले के तारापीठ जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन व धार्मिक तीर्थस्थान पर भी िवगत छह दिनों से स्थानीय ग्राहकों व पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
तारापीठ और वीरचंद्रपुर स्थित ग्राहकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वीएसएनएल परिसेवा ठप रहने के कारण नोटबंदी के बाद नये रुपये निकालने आये, जमा करने आये तथा एक्सचेंज करने वालों को भारी दिक्कतें आ रही हैं. िवगत छह दिनों से यह समस्या चल रही है. पोस्टमास्टर नारायण गराई का कहना है िक लिंक ठप रहने के कारण ही समस्त काम ठप हो गया है. दक्षिणग्राम स्थित पोस्ट ऑफिस में पांच हजार ग्राहक है. जिला पोस्ट अधीक्षक परिमल मित्र ने कहा िक उक्त दो पोस्ट ऑफिस को छोड़ कर जिले के अन्य किसी पोस्ट ऑफिस में यह समस्या नहीं है. जल्द ही उक्त दोनों पोस्ट ऑफिस की समस्या हल कर रही जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement