7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ का शुभारंभ

कमजोर वग के छात्नों को भी तकनिकी रूप से कुशल बनाना उद्देश्य दुर्गापुर के सभी अभ्यर्थी समारोह में हुए शामिल दुर्गापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास (पीएमकेवीवाई)’ का शुभारंभ दुर्गापुर में हो गया. विधाननगर स्थित बंगाल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी (बीसीइटी) एवं बंगाल कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक (बीसीपी) को संयुक्त […]

कमजोर वग के छात्नों को भी तकनिकी रूप से कुशल बनाना उद्देश्य
दुर्गापुर के सभी अभ्यर्थी समारोह में हुए शामिल
दुर्गापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास (पीएमकेवीवाई)’ का शुभारंभ दुर्गापुर में हो गया. विधाननगर स्थित बंगाल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी (बीसीइटी) एवं बंगाल कॉलेज ऑफ पॉलिटेक्निक (बीसीपी) को संयुक्त रूप से इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीसीइटी परिसर में इस योजना के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. इस योजना में निबंधन कराने वाले दुर्गापुर के सभी अभ्यर्थी समारोह में शामिल हुये. बीसीइटी के विद्युतिकी एवं संचार अभियांत्रिकी(इसीई) विभाग ने इस समारोह की मेजबानी की.
दोनों ही संस्थानों की मातृसंस्था एस के शर्मा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस (एसकेएसजीआई) के निदेशक मंडल के माननीय सदस्य श्री बी आचार्य ने अभ्यिर्थयों को दिल लगाकर पढ़ने की प्रेरणा दी. इनके अतिरिक्त एसकेएसजीआई के निदेशक डॉ ए सी गांगुली, संयोजक एसके ब्रह्मचारी एवं प्रशासक एसएस चौबे ने अपने प्रेरणाप्रद भाषण से अभ्यिर्थयों का आत्मबल बढ़ाया. एसकेएसजी की दुर्गापुर स्थित सभी इकाइयों के प्रमुख गरिमामयी उपिस्थति दर्ज कराई. इसीई के विभागाध्यक्ष एवं पीएमकेवीवाई के संयोजक डॉ वी पी राय ने कहा कि अपनी तरह की यह अनोखी योजना है. इसकी महत्ता है कि यह योजना कमजोर वर्ग के छात्रों को तकनीकी रूप से कुशल बनाने का उद्देश्य रखती है. उन्होंने कहा कि योजना के लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रतिबद्ध है. यदि छात्रों का पूर्ण सहयोग रहा तो यहाँ से हम भारत को बेहतरीन तकनीशियन प्रदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें