24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव में कई नामांकन हुए रद्द

नोट बंदी का असर शादियों पर भी आसनसोल : घाघर बुडी मंदिर में बीते पन्द्रह दिनों से नोट बंदी व खुदरा पैसा की कमी का असर मंदिर परिसर के दुकानदारों व मंदिरों में होने वाली शादी में दिखने लगा है. मंदिर के पुजारी विश्वनाथ चक्रवर्ती, सिद्वार्थ चक्रवर्ती, अंकल चक्रवर्ती आदि ने बताया कि मंदिर में […]

नोट बंदी का असर शादियों पर भी
आसनसोल : घाघर बुडी मंदिर में बीते पन्द्रह दिनों से नोट बंदी व खुदरा पैसा की कमी का असर मंदिर परिसर के दुकानदारों व मंदिरों में होने वाली शादी में दिखने लगा है. मंदिर के पुजारी विश्वनाथ चक्रवर्ती, सिद्वार्थ चक्रवर्ती, अंकल चक्रवर्ती आदि ने बताया कि मंदिर में शादी का लगन में उम्मीद से कम भीड है.
उन्होनें कहा कि जहां घाघर बुडी मंदिर में रोजाना पांच से छह शादी होती है. लगन के दिनों में इनकी संख्या बढ़ कर 50 से 60 हो जाती हैं. यहां विवाह से लेकर अंतर्जातीय विवाह को लेकर आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर, जामताडा, धनबाद, दुमका आदि स्थानों के शहरी व ग्रामीण इलाकों से लोग शादी विवाह कराने आते है. उन्होंनें कहा कि अभी लगन है पर मंदिर में वैसी भीड नहीं हो रही जैसा होना चाहिए था. उन्होनें कहा कि आने वाले कुछ दिनों में यह समस्या दूर हो जायेगी.
मंदिर परिसर में स्थित कालीपहाडी चक्र सेवा समिति के संस्थापक राधा गोविन्द सिंह, मुख्य सलाहकार श्यामलाल बाधवानी, दीपक मुखर्जी, ज्वांइट सचिव रुपेश साव तपन सेन ने कहा कि इन दिनों मंदिर में शादी विवाह को लेकर भीड कुछ कम हो रही है. उन्होनें कहा कि मंदिर में विवाह हेतु आने वाले लोगों को संस्था की ओर से निम्न दर पर कमरा से लेकर अन्य सुविधा दी जाती है जिस कारण दूर दराज से विवाह कराने आने वाले लोगों को काफी मदद मिलती है. लगन के दिनों में यहां शादी विवाह समारोह को लेकर मंदिर कमेटी से लेकर तमाम लोगों की सहयोग के कारण घाधर बुडी मंदिर में शादी कराने लोग जुटते है.
पूजा के सामानों की दुकान लगाने वाले दूकानदार कालो माडी, मंगल हेम्ब्रम, प्रभाष मंडल आदि ने कहा कि शादी के दिनों में जिस प्रकार भीड होनी चाहिए उस प्रकार की भीड नेाट बंदी व खुदरा पैसा के कारण व्यापार पर असर तो हो रहा है. होटल मालिक नारंग राय, पंकज दुबे आदि ने कहा कि शादी में लोगों का अपार भीड होने से उन लेागों की कमाई अच्छी होती है पर नोट बंदी के कारण असर हुआ है. वहीं उन्होनें कहा कि जल्द ही इस समास्या का समाधान होने के बाद फिर से मंदिर के बाजार मे पूर्व की तरह भीड होने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें