Advertisement
सीके रेश्मा बनी रानीगंज गर्ल्स कॉलेज में यूनिवर्सिटी नॉमिनी
आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पार्षद बनी तथा तृणमूल में शामिल हो चुकी सीके रेश्मा रामाकृष्णन नगर निगम प्रशासन तथा तृणमूल में लगातार प्रोन्नति पा रही है. तृणमूल में जिला संगठन सचिव बनाये जाने के बाद ही वे रानीगंज गल्र्स कॉलेज की प्रशासकीय कमेटी में विश्वविद्यालय सदस्य मनोनीत की गयी है. अपनी […]
आसनसोल : भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पार्षद बनी तथा तृणमूल में शामिल हो चुकी सीके रेश्मा रामाकृष्णन नगर निगम प्रशासन तथा तृणमूल में लगातार प्रोन्नति पा रही है. तृणमूल में जिला संगठन सचिव बनाये जाने के बाद ही वे रानीगंज गल्र्स कॉलेज की प्रशासकीय कमेटी में विश्वविद्यालय सदस्य मनोनीत की गयी है. अपनी इस लगातार ऊंचाई के लिए वे अपनी कार्यपराणयता, दायित्व निर्वाह्न् तथा अनुशासित व्यवहार को श्रेय देती है.
सनद रहे कि आसनसोल नगर निगम चुनावों में वार्ड संख्या 23 से भाजपा प्रार्थी के रूप में उन्होंने चुनाव लड़ा था तथा तृणमूल को करारी शिकस्त दी थी. अपने वार्ड में उन्नयन के लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया.
यही कारण है कि मेयर जितेन्द्र तिवारी ने राजनीतिक दायरे से उपर उठ कर उन्हें नगर निगम में एनयूएलएम का टास्क फोर्स सदस्य बनाया. वहां बेहतर कार्य निष्पादन को देखते हुए उन्हें एनएसएपी का दायित्व सौंपा गया और पेंशन संबंधी मामलों की जिम्मेवारी भी मिली.
एनएसएपी विभाग के कार्यो के बेहतर संचालन को देखते हुए उन्हें एनयूएलएम और एनएसएपी का प्रभारी बनाया गया और उन्होंने दोनों की कार्यो को बेहद जिम्मेवारी पूर्वक निभाया. नगर निगम के दायित्वों के निर्वाहम के दौरान वे तृणमूल के करीब आयी और उन्होंने भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल होने की घोषणा की. उनके दायित्व पहले की ही तरह उन्हीं के पास रहे. मेयर श्री तिवारी ने जब अपने पास रहे ट्रेड लाइसेंस के दायित्व का विकेंद्रीकरण किया तो जिन तीन पदाधिकारियों को यह दायित्व मिला, उनमें दो मेयर परिषद सदस्य के साथ सीके रेश्मा भी शामिल थी.
उन्हें चार नंबर बोरो, पांच नंबर बोरो और सात नंबर बोरो के ट्रेड लाइसेंस का प्रभारी बनाया गया. जिसके तहत उन्हें बोरो इलाकों में बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित हो रहे प्रतिष्ठानों को ट्रेड लाइसेंस बनवाने में सहयोग करने और निगम के राजस्व को बढाने का दायित्व दिया गया. उन्होंने गंभीरता पूर्वक कार्य करते हुए बोरो इलाकों में व्यवसायियों को अपने विश्वास में लिया और बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित हो रहे दुकान संचालकों को ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए राजी किया. हाल में ही तृणमूल आसनसोल शिल्पांचल जिला कमेटी के विस्तार में उन्हें सांगठनिक सचिव बनाया गया. नगर निगम के बाहर पार्टी में उन्हें मिलनेवाली यह पहली उपलब्धि थी. इधर मंगलवार को काजी नजरूल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें रानीगंज गल्र्स कॉलेज गवर्निग बॉडी में अपना प्रतिनिधित्व सौंपा. उनसे कॉलेज के उन्नयनमूलक कार्यो में योगदान देने का आग्रह किया गया.
सुश्री रेश्मा ने स्वीकार किया कि इतने कम समय में इतने दायित्वपूर्ण कार्यो की जिम्मेवारी मिला है. इसका श्रेय उनके लगन, कर्त्तव्य परायणता, काम के प्रति उनके दायित्वपूर्ण रवैये और अनुशासित व्यवहार है. उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी मिलती है, उसे वे पूरा करके ही रहती हैं, मुश्किलों से घबराती नहीं और धैर्य पूर्वक काम करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement