Advertisement
बीएसएनएल के डीजीएम का घंटों किया गया घेराव
13 के बाद सुरक्षा गार्डों को मिलेगा दो माह का वेतन एकसाथ ‘वाच एंड वाच’ के सुरक्षाकर्मियों का तीन माह से वेतन बकाया आसनसोल : तीन महिने के बकाये वेतन और एरियर के भुगतान की मांग पर ऑल बंगाल सेक्युरिटी एंड एलायड वर्कमेंस यूनियन की आसनसोल शाखा के बैनर तले आसनसोल मंडल अंतर्गत एक्सचेंजों में […]
13 के बाद सुरक्षा गार्डों को मिलेगा दो माह का वेतन एकसाथ
‘वाच एंड वाच’ के सुरक्षाकर्मियों का तीन माह से वेतन बकाया
आसनसोल : तीन महिने के बकाये वेतन और एरियर के भुगतान की मांग पर ऑल बंगाल सेक्युरिटी एंड एलायड वर्कमेंस यूनियन की आसनसोल शाखा के बैनर तले आसनसोल मंडल अंतर्गत एक्सचेंजों में काम करने वाले ‘वाच एंड वाच’ के सुरक्षा गार्डो ने बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक (आसनसोल ) केएस अच्यूतरमण का उनके कार्यालय के बाहर घंटों घेराव किया. नेतृत्व कर रहे यूनियन के आसनसोल जिला सचिव विश्वजीत सिन्हा ने कहा कि प्रबंधन हर रोज अपने वादों से मुकर रहा है.
श्री सिन्हा ने कहा कि प्रबंधन ने कहा था कि सुरक्षा गार्डो के तीन महीने यथा-जुलाई, अगस्त तथा सितंबर माह के बकाया वेतन का भुगतान दुर्गापूजा से पहले किया जायेगा. उसके बाद कहा गया कि दो माह का वेतन भुगतान दुर्गापूजा के पहले कि या जायेगा. पांच अक्तूबर को कहा गया कि एक माह का वेतन दुर्गापूजा की छुट्टियों के बाद कार्यालय खुलने पर किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्डो ने एक माह का वेतन लेने से इंकार किया है. मामले को लेकर लेबर कमिश्नर कार्यालय में सुनवायी चल रही है. पर बीएसएनएल प्रबंधन सुनवाई की तारीख बढ़ाते जा रहे हैं. एक ही एक्सचेंज में काम कर रहे गार्डो को अलग-अलग वेतन मिल रहा है.एक ही तरह का काम करने वालों को समान वेतन मिलना चाहिए.
यूनियन के बर्दवान जिला सचिव सह वार्ड संख्या 54 के पार्षद कल्याण दासगुप्ता ने कहा बीएसएनएल मैनेजमेंट बिना नया टेंडर निकाले सुरक्षा एजेंसी को बार बार काम दे रहा है. मांगों के समर्थन में डीजीएम श्री अच्युतरमण के साथ बैठक की गयी.
बैठक में डीजीएम ने 13 अक्तूबर के बाद दो माह के बकाया वेतन के भुगतान, अक्तूबर माह के अंत तक तीसरे माह के वेतन और बकाये एरियर की राशि के भुगतान का आश्वासन दिया है.
यूनियन के जिला सचिव टीएन चटर्जी, सहायक सचिव एलडी बनर्जी, सबीर दास, सुजय बनर्जी, आकाश राय, अनिल चौधरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement