21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की योजना के हैं आरोपी संचालित करते हैं लोहे के गोदाम

आसनसोल. तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी लड़ाई के क्रम में आसनसोल नगर निगम के उपमेयर तब्बसुम आरा तथा उनके पति असलम खान (टिंकू) के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिकायत की गयी है. शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं, जिनमें उपमेयर के अधिकारों का उनके पति द्वारा दुरुपयोग करने, अवैध लोहा गोदाम चलाने तथा […]

आसनसोल. तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी लड़ाई के क्रम में आसनसोल नगर निगम के उपमेयर तब्बसुम आरा तथा उनके पति असलम खान (टिंकू) के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिकायत की गयी है.
शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं, जिनमें उपमेयर के अधिकारों का उनके पति द्वारा दुरुपयोग करने, अवैध लोहा गोदाम चलाने तथा डकैती जैसे गंभीर आरोप में न्यायालय में मामला लंबित होना शामिल है. मुख्यमंत्री कार्यालय से उसकी जांच शुरू की गयी है. आरोपी दंपति ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए इसे साजिश करार दिया है. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि शिकायत मिली है. लेकिन लगाये गये सभी आरोप उनकी जानकारी में तथ्यहीन और बेबुनियाद है.
क्या लिखा है शिकायत में
मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी को लिखे पत्रमें डेढ़ सौ से अधिक नागरिकों के हस्ताक्षर शामिल है. कहा गया है कि मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी के नेतृत्व में राज्य का काफी विकास हुआ है. इससे उनकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ी है. यही कारण है कि आसनसोल नगर निगम चुनाव तथा विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी जीत मिली है. लेकिन उपमेयर सुश्री आरा अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रही हैं.
उनके पति असलम खान (टिंकू) अक्सरहां नगर निगम के सरकारी वाहन का उपयोग करते हैं. उपमेयर सुश्री आरा के हर प्रशासनिक कार्य में हस्तक्षेप करते हैं तथा आम पार्टी कर्मियों व जनता के साथ र्दुव्‍यवहार करते हैं. उनके खिलाफ कुल्टी थाना में डकैती की योजना बनाने जैसे गंभीर अपराधिक मामला (कांड संख्या कुल्टी थाना – 369/2007) भादवि की धारा 399, 402 के तहत दर्ज है. इस मामले में 12 आरोपी शामिल है. इसकी सुनवाई आसनसोल महकमा कोर्ट में चल रही है जिसका जीआर नंबर 1527/2007 है.
शिकायत में कहा गया है कि उपमेयर व उनके पति आयनर स्क्रैप के दो गोदाम का संचालन करते हैं. इनमें से एक उनके आवास के पास है तथा दूसरा वार्ड संख्या 70 अंतर्गत पाथरखाद के पास है. इन गोदामों में आसनसोल नगर निगमों के ट्रालियों का उपयोग विभिन्न कार्र्यो के लिए होता है.
इन गतिविधियों से नगर निगम व राज्य सरकार की साख प्रभावित हो रही है. शिकायत पत्र के साथ प्राथमिकी, पुलिस जांच की रिपोर्ट तथा आसनसोल नगर निगम की ट्रॉली से स्क्रैप की ढ़ुलाई की तस्वीर भी संलगA की गयी है. शिकायतकत्र्ताओं में शौकत अली, फकीर आलम, मुशिंद आलम, नूर अली, मुहम्मद मुमताज, शाहबाज खान आदि मुख्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें