Advertisement
जामुड़िया बोरो के 13 वार्डों में एलइडी कल से
अधीक्षण अभियंता ने स्थानीय पार्षदों से मांगा लिखित आश्वासन हर सुबह उसे बुझाने की लेंगे जिम्मेवारी, नहीं तो होगी बिजली बर्बाद आसनसोल. जामुडिया शहर अंतर्गत 13 वार्डो में दुर्गापूजा के पहले एलक्ष्डी लाइट लगाये जाने की मांग पर वार्ड संख्या नौ के पार्षद तापस कवि ने नगर निगम मुख्यालय में अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल से […]
अधीक्षण अभियंता ने स्थानीय पार्षदों से मांगा लिखित आश्वासन
हर सुबह उसे बुझाने की लेंगे जिम्मेवारी, नहीं तो होगी बिजली बर्बाद
आसनसोल. जामुडिया शहर अंतर्गत 13 वार्डो में दुर्गापूजा के पहले एलक्ष्डी लाइट लगाये जाने की मांग पर वार्ड संख्या नौ के पार्षद तापस कवि ने नगर निगम मुख्यालय में अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल से मुलाकात की.
पार्षद श्री कवि ने कहा कि दुर्गापूजा के अवसर पर शहर को रंग बिरंगे लाइटों से सजाया जा रहा है. सभी वार्डो में एलक्ष्डी लाइट लगायी जा रही हैं. पूजा के कुछ ही दिन शेष बचे हैं. परंतु जामुडिया बोरो अंतर्गत 13 वार्डो में एलक्ष्डी लाइट लगाये जाने को लेकर निगम स्तर से कोई पहल नहीं की जा रही है. इस मामले में अधीक्षण अभियंता श्री मंडल ने कहा कि जामुड़िया में केबी केबल न होने के कारण एलक्ष्डी लाइट नहीं लगायी गयी है. वहां ओवरहेड विद्युत तार हैं.
वहां के स्थानीय पार्षद लिखित आश्वासन दें कि वे सुबह होते ही एलक्ष्डी लाइट बंद कर देंगे तो वहां लाइट लगायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि जामुडिया बोरो अंतर्गत 13 वार्ड हैं. जिनमें बाजार स्थित वार्ड संख्या चार को छोड़ कर बाकी वार्डो के विद्युत तारों में 24 घंटे विद्युत कनेक्शन रहता है. अगर वहां एलक्ष्डी लाइट लगायी गयी तो 13 वार्डो में 130 एलक्ष्डी लाइट 24 घंटे ही जलेंगी. जिससे बिजली की बर्बादी होगी और लाइट भी जल्द खराब हो जायेंगी.
पार्षद श्री कवि ने कहा कि फोन से वहां के पार्षदों से सहमति ले ली गयी है. उपमेयर तबस्सुम आरा और अधीक्षण अभियंता श्री मंडल को गुरुवार को पत्र सौंपा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement