13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खास काजोड़ा में तृणमूल कार्यालय का उद्घाटन

अंडाल. अंडाल के खास काजोड़ा में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर िवधायक जितेंद्र ितवारी ने तृणमूल कार्यालय का उद्घाटन िकया. मौके पर पवित्र चटर्जी, िवष्णुदेव नोनिया, विजय सिंह, रिंकू सिंह, रामप्रीत यादव, मलय चक्रवर्ती, रामदरश महतो, प्रताप महतो, पानकिष्टो नोनिया, लक्ष्मी सिंह, तापस सेन गुप्ता, धर्मेंद्र नोनिया, हरक सिंह आदि उपस्थित थे. श्री […]

अंडाल. अंडाल के खास काजोड़ा में आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर िवधायक जितेंद्र ितवारी ने तृणमूल कार्यालय का उद्घाटन िकया. मौके पर पवित्र चटर्जी, िवष्णुदेव नोनिया, विजय सिंह, रिंकू सिंह, रामप्रीत यादव, मलय चक्रवर्ती, रामदरश महतो, प्रताप महतो, पानकिष्टो नोनिया, लक्ष्मी सिंह, तापस सेन गुप्ता, धर्मेंद्र नोनिया, हरक सिंह आदि उपस्थित थे. श्री तिवारी ने कहा िक पार्टी से जुड़ना आसान है लेिकन इसके कायदों को मानकर चलना उतना ही कठिन है. आशा है िक पार्टी कार्यालय से लोगों को सही राह िदखाई जायेगी.
खासकाजोड़ा में तृणमूल की सभा
अंडाल. खासकाजोड़ा शिव मंदिर के सामने तृणमूल ने सभा आयोिजत की. मौके पर पार्टी के बर्दवान जिलाध्यक्ष बापी मुखर्जी, अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष आलोक मंडल, बर्दवान जिला कर्माध्यक्ष रेनू देवी नोनिया, रुपेश यादव आदि उपस्थित थे. जिला अध्यक्ष बापी मुखर्जी ने कहा कि खास काजोड़ा में 10 हजार समर्थकों के साथ माकपा के विष्णुदेव नोनिया ने योगदान दिया है. क्षेत्र से लाल का नामोनिशान जल्द ही मिट जायेगा. चारों ओर हरियाली दिखेगी. मौके पर उपस्थित िवष्णुदेव नोनिया ने कहा िक दीदी के कार्यकलाप और गरीबों की ओर उनके झुकाव ने उनके हृदय को झंकझोर कर लाल से हरा कर दिया.
डेंगू की रोकथाम के िलए आगे आया चेंबर
अंडाल. उखड़ा गुलजा बाग में डेंगू के प्रकोप को काबू में करने के िलये उखड़ा चेंबर ने कदम बढ़ाया है. सचिव राजेश साव ने कहा कि इलाके में चेंबर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करेगा एवं साफ-सफाई की व्यवस्था होगी. बुधवार को उखड़ा पंचायत ने इलाके के घर-घर जाकर स्प्रे का छिड़काव िकया. इस दौरान आसनसोल माइंस बोर्ड ऑफ हेल्थ के उखड़ा मलेरिया यूनिट की टीम भी उपस्थित थी.
बीएसएनएल कर्मियों को बोनस में मिलेंगे तीन हजार
आसनसोल. दुर्गापूजा के अवसर पर रेल, इसीएल, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य संस्थानों में बोनस की सूचना के बाद बीएसएनएल कर्मियों को साल 2014-15 के बोनस स्वरूप तीन हजार रूपये दिये जाने की घोषणा प्रबंधन ने की है.
बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन आसनसोल मंडल के सचिव सुब्रत मिश्र ने कहा कि बीएसएनएल मैनेजमेंट कमेटी ने बोनस देने के निर्णय के बाद इसकी स्वीकृति बोर्ड के रिम्यूनरेशन कमेटी को हस्तांतरित कर दिया है. इस वर्ष बोनस देने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा बीएसएनएल कर्मियों को विगत कई वर्षो से बोनस नहीं मिला है. इस वर्ष बोनस की घोषणा होने से कर्मी उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें