Advertisement
निगम के समक्ष माकपा ने किया प्रदर्शन
िनयमित सफाई नहीं होने से जगह-जगह उग आयीं झािड़यां दुर्गापुर. निगम के विभिन्न वार्डों में जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत करने समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को माकपा दो नंबर जोनल कमिटी ने निगम के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मेयर अपूर्व मुखर्जी को ज्ञापन सौंप यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की. माकपा […]
िनयमित सफाई नहीं होने से जगह-जगह उग आयीं झािड़यां
दुर्गापुर. निगम के विभिन्न वार्डों में जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत करने समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को माकपा दो नंबर जोनल कमिटी ने निगम के समक्ष प्रदर्शन करते हुए मेयर अपूर्व मुखर्जी को ज्ञापन सौंप यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की. माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि बी जोन, खुदीराम सरणी, कालियागंज, लेिनन सरणी, फूलजोड़, टाउनशिप, एफसीआई, हाडको आदि इलाके की सड़कें जर्जर हो गई हैं.
रोजाना छोटी-मोटी दुघर्टनायें होती रहती हैं. सड़कों के बीच में उभर आये छोटे-बड़े गड्ढे जानलेवा बन गये हैं. राज्य का मुख्य त्योहार दुर्गापूजा करीब है. शहर के पंडालों को देखने के िलये झारखंड, बिहार से भी लोग आते हैं. शहर की बदहाल सड़कों को देख वे सोचने को बाध्य हो जायेंगे. स्मार्ट िसटी की सूची में शुमार दुर्गापुर में सड़कों की हालत इतनी जर्जर कभी नहीं थी. शहर के विभिन्न वार्डों में िनयमित रूप से साफ-सफाई नहीं हो रही है.
इससे जंगल-झािड़यों की संख्या बढ़ गई है. लोगों को रात के समय िवषैले कीट-पतंगों का भय सताने लगा है. पूजा तक इन जंगलों की सफाई करने की मांग की गई है. उन्होंने कहा इंदिरा आवास योजना में गड़बड़ी की जा रही है. इधर, मेयर अपूर्व मुखर्जी ने कहा िक प्रत्येक वार्ड में सड़कों की मरम्मत की जा रही है. पूजा के पहले ही इनकी मरम्मत हो जायेगी. साफ-सफाई का काम भी शुरू कर दिया गया है. उचित उम्मीदवारों को ही इंिदरा आवास योजना के तहत घर मुहैया कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement