Advertisement
दुष्कर्म की कोशिश, गिरफ्तार
दरिंदगी. मासूम को घर में अकेला पाकर जागा अंदर का शैतान उधार की रािश देने के बहाने घुसा था घर में दुर्गापुर : कोकोवेन थाना अंतर्गत नाडीहा नारायणपुर इलाके में 30 वर्षीय युवक ने घर में अकेला पाकर सात वर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा लेिकन बच्ची की चीख सुन स्थानीय लोग […]
दरिंदगी. मासूम को घर में अकेला पाकर जागा अंदर का शैतान
उधार की रािश देने के बहाने घुसा था घर में
दुर्गापुर : कोकोवेन थाना अंतर्गत नाडीहा नारायणपुर इलाके में 30 वर्षीय युवक ने घर में अकेला पाकर सात वर्षीय नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा लेिकन बच्ची की चीख सुन स्थानीय लोग वहां पहुंच गये और वहशी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर िदया. परिजनों ने आरोपी अनंत भट्टाचार्य के िखलाफ दुष्कर्म की कोशिश करने संबंधी प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पुिलस ने उसे िगरफ्तार कर िलया है.पीड़िता की मां ने बताया िक उनके पति बबलू मंडल की दवा दुकान है. अनंत भट्टाचार्य(30) काफी िदनों से दुकान से दवाई लेता था. इस दौरान उस पर उधार भी चढ़ गया था. उधारी मांगने पर वह आज-कल कहकर टालता रहता था. रविवार को जब उससे उधारी मांगी गयी तो उसने कहा िक बकाये के िलये घर आने की जरूरत नहीं है, उनके घर जाकर वह उधार चुका देगा. शाम को वह कुछ सामग्री लेने घर से बाहर िनकली हुई थी. इसी दौरान अनंत उनके घर में घुस गया.
घर में उस समय उनकी बच्ची अकेली थी. अकेला पाकर उसने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की और उससे दुष्कर्म की कोशिश की. बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उसे उसके चंगुल से बचाया तथा अनंत को पकड़कर पुिलस के हवाले कर िदया. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
महिला से छेड़खानी के आरोप में िगरफ्तार
बांकुड़ा. बेलियातोड़ थाना अन्तर्गत राधानगर इलाके में एक्सरे रिपोर्ट लेने के लिये पहुंची महिला से छेड़खानी करने के आरोप में पुिलस ने क्लिनिक के कर्मचारी भोलानाथ दास को पुिलस ने िगरफ्तार कर िलया है. पुलिस ने बताया िक भोलानाथ धलडांगा का िनवासी है. महिला ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न तथा जबरदस्ती का मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से पुरे इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement