Advertisement
बोनस पाकर खिले बस कर्मचारियों के चेहरे
रानीगंज : आइएनटीटीयूसी से संबद्ध आसनसोल सब डिविजन मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से सोमवार को रानीगंज बस स्टैंड में मिनी बस के बदली कर्मचारियों को बोनस प्रदान िकया गया. मौके पर रानीगंज शाखा सचिव हीना खातून ने कहा कि मां-माटी-मानुष की सरकार में ईद तथा दुर्गापूजा में बोनस िदया जा रहा है. इस […]
रानीगंज : आइएनटीटीयूसी से संबद्ध आसनसोल सब डिविजन मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की ओर से सोमवार को रानीगंज बस स्टैंड में मिनी बस के बदली कर्मचारियों को बोनस प्रदान िकया गया. मौके पर रानीगंज शाखा सचिव हीना खातून ने कहा कि मां-माटी-मानुष की सरकार में ईद तथा दुर्गापूजा में बोनस िदया जा रहा है. इस बार भी ए ग्रेड के बस चालकों को 18 सौ, बी ग्रेड के चालको को 17 सौ, ग्रेड सी के चालकों को 15 सौ, ग्रेड डी के चालकों को 12 सौ रुपये िदये गये.
हेल्पर में ग्रेड ए को 14 सौ, ग्रेड बी को 13 सौ, ग्रेड सी को 1250 जबकि ग्रेड डी के हेल्पर को 1150 रुपये प्रदान िकये गये. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व माकपा के जमाने में बस कर्मियों को महज चार-पांच सौ रुपये ही बोनस के तौर पर िमलते थे. उसमें भी सौ रुपया यूनियन काट लेती थी. बस कर्मियों को उनका हक िमले, इसके िलये टीएमसी सरकार लगातार कार्य कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement