13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

दुर्गापुर. जम्मू कश्मीर में उड़ी में सेना ब्रिगेड मुख्यालय में हुए आतंकी हमले के िवरोध में मेनगेट इलाके में आजाद िहंद क्लब ने रैली निकाली. इलाके की परिक्रमा करने के बाद रैली में शामिल क्लब के सदस्यों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. मौके पर डॉ जमाल सरोवर, अजहर हुसैन, मंजर […]

दुर्गापुर. जम्मू कश्मीर में उड़ी में सेना ब्रिगेड मुख्यालय में हुए आतंकी हमले के िवरोध में मेनगेट इलाके में आजाद िहंद क्लब ने रैली निकाली. इलाके की परिक्रमा करने के बाद रैली में शामिल क्लब के सदस्यों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. मौके पर डॉ जमाल सरोवर, अजहर हुसैन, मंजर आलम, शैयद हुसैन इमाम एवं अन्य उपस्थित थे. प्रदर्शनकािरयों ने बताया िक उड़ी में सेना मुख्यालय पर हुआ हमला घोर िनंदनीय है. पािकस्तानी सरकार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को संरक्षण दे रही है.
इसी कारण पािकस्तानी प्रधानमंत्री का पुतला दहन िकया गया. पुतला दहन के माध्यम से भारत सरकार से गुहार लगाते हैं कि जिन्होंने इस नापाक कार्य को अंजाम िदया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये ताकि वीर जवानों की शहादत बेकार ना जाये.
आरपीएफ ने िकया यात्रियों को जागरुक
बांकुड़ा. आरपीएफ ने स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के तहत बांकुड़ा स्टेशन प्रांगण में बांकुड़ा चाइल्ड लाइन की मदद से यात्रियों को जागरुक िकया. यात्री सुरक्षा के प्रति सजग होने तथा असहाय बच्चों के प्रति सहायता का हाथ बढ़ाने के संबंध में लिफ्लेट बांटा गया. चाइल्ड लाइन से संबंधित फोन नंबर 1098 की नि:शुल्क सेवा की जानकारी उपलब्ध कराई गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें