Advertisement
ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत
केशवगंज पट्टी के नजदीक दीघीरपाड़ा में घटी घटना बर्दवान. बर्दवान के केशवगंज पट्टी के नजदीक दीघीरपाड़ा में ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. हादसे में दो और लोग भी घायल हुये हैं. उन्हें बर्दवान मेिडकल कॉलेज अस्पताल में भरती िकया गया है. घटना से स्थानीय िनवािसयों में आक्रोश है. […]
केशवगंज पट्टी के नजदीक दीघीरपाड़ा में घटी घटना
बर्दवान. बर्दवान के केशवगंज पट्टी के नजदीक दीघीरपाड़ा में ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. हादसे में दो और लोग भी घायल हुये हैं. उन्हें बर्दवान मेिडकल कॉलेज अस्पताल में भरती िकया गया है. घटना से स्थानीय िनवािसयों में आक्रोश है.
पुलिस और स्थानीय िनवािसयों ने बताया िक 17 वर्षीय स्टूडेंट ितथि सौभिक साइकिल से केशवगंज पट्टी मुहल्ले के दीघीरपाड़ा में ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. जीटी रोड पार करने के दौरान तेज गति से आ रहे मुर्गी लदे मिनी ट्रक ने अनियंत्रित होकर उसे धक्का मार िदया. वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पास ही से गुजर रहा एक अन्य साइिकल सवार भी चपेट में आ गया. अनियंत्रित ट्रक चाय की दुकान में घुस गई. स्थानीय िनवािसयों ने आनन-फानन में घायल तिथि को बर्दवान मेिडकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया, जहां िचकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर िदया. इधर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से घायल चाय दुकान के मािलक व एक अन्य साइकिल सवार को भी इलाज के िलये बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया है. पुिलस ने ट्रक को जब्त कर िलया है.
सर्पदंश से सफाई कर्मी गंभीर
जामुड़िया. जामुड़िया थाना में सफाई कर्मी सुरेश बाउरी को रविवार को सांप ने डंस िलया. उसे तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल में भरती किया गया. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. सुरेश सुबह मीठापुर कोलियरी स्थित जंगल में छाल पत्ता तोड़ने गया था. इसी क्रम में सांप ने उसे डंस लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement