Advertisement
वजन घर का कांटा खराब, डिस्पैच बाधित
बराकर : बीसीसीएल स्थित क्षेत्र संख्या 12 अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी वजन घर शुक्रवार की सुबह से खराब रहने के कारण कोयला लोडिंग बाधित रहा. दर्जनों वाहन कतार में खड़ी रहे. कांटा घर के निकट कोयला व्यवसायियों े तथा ट्रक चालकों ने बताया कि उक्त कांटा खराब रहने के कारण 50 से भी अधिक कोयला से […]
बराकर : बीसीसीएल स्थित क्षेत्र संख्या 12 अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी वजन घर शुक्रवार की सुबह से खराब रहने के कारण कोयला लोडिंग बाधित रहा. दर्जनों वाहन कतार में खड़ी रहे. कांटा घर के निकट कोयला व्यवसायियों े तथा ट्रक चालकों ने बताया कि उक्त कांटा खराब रहने के कारण 50 से भी अधिक कोयला से लदे ट्रक वजन कराने के लिये खड़े है.
कोयला व्यवसायियों ने बताया कि कांटा खराब होने की वजह से एक ओर जहां ट्रकों को डेमरेज चार्ज देना होगा वहीं पर कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उक्त कांटा रेल टेल कंपनी का है. कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गयी है. मालूम हो कि कोयला वजन कराने के बाद एमपीएल के अलावे बाहर भी जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement