Advertisement
तेज बारिश में ढह गया 70 वर्षीय वृद्ध का आशियाना
रानीगंज. वार्ड 36 के टिकियापाड़ा इलाके के मोहम्मद सलाउद्दीन (70) का मिट्टी का घर तेज बारिश के कारण ढह गया. घटना की जानकारी मिलते ही बोरो चेयरमैन संगीता सारधा, एमआइसी पूर्णशशि राय एवं स्थानीय पार्षद सीमा सिंह टिकियापाड़ा पहुंचे और मोहम्मद सलाउद्दीन को मदद का आश्वासन दिया. चेयरमैन संगीता सारधा ने कहा िक तेज बारिश […]
रानीगंज. वार्ड 36 के टिकियापाड़ा इलाके के मोहम्मद सलाउद्दीन (70) का मिट्टी का घर तेज बारिश के कारण ढह गया. घटना की जानकारी मिलते ही बोरो चेयरमैन संगीता सारधा, एमआइसी पूर्णशशि राय एवं स्थानीय पार्षद सीमा सिंह टिकियापाड़ा पहुंचे और मोहम्मद सलाउद्दीन को मदद का आश्वासन दिया. चेयरमैन संगीता सारधा ने कहा िक तेज बारिश के कारण मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. तत्काल तिरपाल की व्यवस्था की गई. घर की मरम्मत के िलये िवचार-विमर्श िकया जा रहा है. सलाउद्दीन ने कहा कि विकलांग होने के कारण मिट्टी के घर में बेटी एवं दामाद के साथ रहते हैं. बारिश ने अब उन्हें सड़क पर रहने को मजबूर कर िदया है.
बारिश ने िकया बेघर
हरिपुर. पांडेश्वर प्रखंड के बहुला ग्राम पंचायत अंतर्गत जामबाद माझी बस्ती में बारिश के कारण नारंगी राजवार का मकान ढह गया. घर के सदस्य बाल-बाल बच गये. श्री राजवर ने बताया कि दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घर गिर जाने से बेघर हो गये हैं. तृणमूल कांग्रेस अंचल अध्यक्ष सपन मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी पांडेश्वर बीडीओ को दी गई है. कोई न कोई व्यवस्था जरूर की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement