दुर्गापुर : एक वर्ष से मेहनताना नहीं मिलने से नाराज मनरेगा श्रमिकों ने प्रदर्शन करते हुये सोमवार को दुर्गापुर-फरीदपुर प्रखंड के नाचन रोड पर पथावरोध िकया. प्रदर्शनकािरयों ने चेतावनी के लहजे में कहा िक यदि शीघ्र बकाया रािश का भुगतान नहीं िकया गया तो वे भूख हड़ताल करने को बाध्य हो जायेंगे. खबर पाकर घटनास्थल पर बर्दवान जिला( शिल्पांचल) के तणमूल अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी पहुंचे और प्रदर्शनकािरयों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने शीघ्र ही बकाया भुगतान का आश्वासन िदया.सकारात्मक आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
सौ दिन रोजगार योजना के तहत काम करने वाले ग्रामीणों ने बताया िक एक वर्ष से उन्हें मेहनताना नहीं मिला है. इस कारण परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है.
महीनों से डाकघर और बैंक का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लगता है. ब्लॉक में खबर लेने पर अाश्वासन दिया जाता है कि शीघ्र ही बकाया का भुगतान होगा लेकिन अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. बकाया नहीं मिलने से आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो रही है.
दैनिक मजदूरी करने वालों को तो रोज ही कुआं खोदना पड़ता है तब ही उन्हें पानी मिल पाता है. बच्चों की जरूरतें पूरा नहीं हो पा रही हैं. बकाया नहीं मिलने से जीवन अंधकारमय हो गया है. ब्लॉक पदाधिकारी शुभ्रा सिंह राय ने कहा कि इस संबंध में जानकारी ली गई है. बकाया राशि का भुगतान शीघ्र करने की व्यवस्था की जायेगी.
