Advertisement
गुलजार मोहल्ला बीएसयूपी कॉलोनी में सुविधा नहीं
नहीं होती है सफाई, सेप्टिक टैंकों के टूटे स्लैबों से दुर्घटना की आशंका स्थानीय पार्षद ने झाड़ा पल्ला, मेयर परिषद लखन करेंगे आज क्षेत्र का दौरा आसनसोल: वार्ड संख्या 25 अंतर्गत गुलजार मोहल्ला बीएसयूपी कॉलोनी में गंदगी के अंबार से इलाके के निवासियों का रहना दुश्वार हो गया है. गुलजार मोहल्ला स्थित बीएसयूपी कॉलोनी का […]
नहीं होती है सफाई, सेप्टिक टैंकों के टूटे स्लैबों से दुर्घटना की आशंका
स्थानीय पार्षद ने झाड़ा पल्ला, मेयर परिषद लखन करेंगे आज क्षेत्र का दौरा
आसनसोल: वार्ड संख्या 25 अंतर्गत गुलजार मोहल्ला बीएसयूपी कॉलोनी में गंदगी के अंबार से इलाके के निवासियों का रहना दुश्वार हो गया है. गुलजार मोहल्ला स्थित बीएसयूपी कॉलोनी का निर्माण पिछले नगर निगम बोर्ड के द्वारा कराया गया था. इलाके की आबादी ढ़ाई हजार लोग रहते हैं.
मोहम्मद जहांगीर , मोहम्मद मुश्ताक, साहिदा, रानी महबूब, मुन्नी खातून, शमिया खातून, अंजूम आरा आदि ने स्थानीय निवासियों ने बताया कि कॉलोनी में नियमित सफाई नहीं की जाती है. कॉलोनी के रास्ते में बरसात के कारण कीचड़ की भरमार है. फिसलन भरे रास्ते पर चलने में डर लगता है. कॉलोनी के आस पास कागज,प्लास्टिक, कूड़े का ढेर लग गया है.
गंदगी के सड़ांध से रहना दूभर है. ड्रेनों की सफाई न होने से उसमें कूड़ा कर्कट भर गया है और नाली का गंदा पानी बह कर सड़क पर फैल जाता है. सेप्टिक टैंक के स्लेबों के टूट जाने से कभी भी कोई छोटा बच्चा गिर सकता है.
जिससे अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने बताया कि रमजान के महीने में निगम प्रशासन ने बेहतर सफाई का आश्वासन दिया गया था. वहां इस स्थिति से निगम प्रशासन की उदासीनता को लेकर गहरा आक्रोश है. पार्षद नसीम अंसारी भी सिर्फ आश्वासन देते हैं. स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत उप मेयर तबस्सुम आरा से की. उन्होंने निगम के सेनेटरी विभाग के एसआइ को जांच के आदेश दिये. स्थानीय पार्षद नसीम अंसारी ने बताया कि समस्या से वे अवगत हैं. वार्ड में तीन बड़े इलाके गुलजार मोहल्ला, बीसी राय रोड से आरसीएच अस्पताल रोड, सुगम पार्क से हाजी नगर इलाका है.
पचास हजार की आबादी वाले इलाके में मात्र नौ सफाई कर्मियों से कैसे काम किया जा सकता है? उन्होंने कहा कि पहले भी उप मेयर और बोरो चेयरमैन से सफाई कर्मी की मांग की थी परंतु उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों की कमी है. उसी से काम चलाये.नगर निगम के एमएमआइसी (सेनेटरी) लखन ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. शुक्रवार को वे उस इलाके का मुआयना करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement