17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनाकुड़ी में दो गोला चैता आयोजित

चिनाकुड़ी : चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी के फुटबॉल मैदान में रविवार की रात चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी चैता कमेटी ने दो गोला चैता का आयोजन किया. मौके पर इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र, सोदपुर क्षेत्र के उपर महाप्रबंधक एसआर भारती, क्षेत्रीय अभियंता(इएंडएम) एसएन सिंह, चिनाकुड़ी ग्रुप के अभिकर्ता जेसी राय, चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी […]

चिनाकुड़ी : चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी के फुटबॉल मैदान में रविवार की रात चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी चैता कमेटी ने दो गोला चैता का आयोजन किया. मौके पर इसीएल के कार्मिक निदेशक केएस पात्र, सोदपुर क्षेत्र के उपर महाप्रबंधक एसआर भारती, क्षेत्रीय अभियंता(इएंडएम) एसएन सिंह, चिनाकुड़ी ग्रुप के अभिकर्ता जेसी राय, चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी प्रबंधक केआरपी सिंह, समाजसेवी जयनाथ चौबे, कोयला मजदूर कांग्रेस के शिवजी ओझा, खान श्रमिक कांग्रेस (बीएमएस) के क्षेत्रीय सचिव दयाचंद नोनिया, धीरज गिरि, अशोक कुमार आदि मौजूद थे.
बलिया के स्वामीनाथ ब्यास एवं आरा के रामाशंकर सिंह ने अपनी गायन की प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रामाशंकर ने गणोश वंदना तथा स्वामीनाथ ने भगवान के सुमीरन से शुरुआत की. देर रात तक मुकाबला चलता रहा. श्रोताओं ने इसका भरपूर आनंद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें