19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान के रमिक दत्त को राज्य में दूसरा स्थान

पानागढ़ : पश्चिम बंगाल माध्यकि परीक्षा के आये नतीजे में राज्य में बर्दवान के अंडाल दुबराजपुर श्री श्री शारदा विद्यापीठ के छात्र रमिक दत्त ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. उसे 682 अंक मिले हैं. रमिक के पिता मलय रंजन दत्त व उनके परिवार व विद्यालय में खुशी का माहौल है. बर्दवान के कटवा काशीराम […]

पानागढ़ : पश्चिम बंगाल माध्यकि परीक्षा के आये नतीजे में राज्य में बर्दवान के अंडाल दुबराजपुर श्री श्री शारदा विद्यापीठ के छात्र रमिक दत्त ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है. उसे 682 अंक मिले हैं.
रमिक के पिता मलय रंजन दत्त व उनके परिवार व विद्यालय में खुशी का माहौल है. बर्दवान के कटवा काशीराम दास इंस्टीट्यूट के छात्र कौस्तम राय ने 680 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हािसल िकया है. पिता तापस कुमार राय ने पुत्र की सफलता पर प्रसन्नता जािहर की है. कालना अंबिका महीशमार दिनी हाई स्कूल के छात्र मोनोसित राय को 677 अंक प्राप्त हुआ है. पूर्वस्थली नीलमणी ब्रह्मचारी इंस्टीट्यूशन के छात्र मैतीष घोष ने भी 677 अंक प्राप्त किया है. पानागढ़ हिंदी हाई स्कूल की छात्र पूजा अग्रवाल ने पूरे ब्लॉक में टॉप किया है. पूजा को कुल 613 अंक मिले हैं. विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुरेश प्रसाद ने बताया कि विद्यालय से कुल 311 छात्र-छत्राओं ने माध्यमिक परीक्षा दी थी. 204 विद्यार्थी प्रथम स्थान में उर्तीण हुये है.
वीरभूम का अनिक घोष राज्य में तृतीय
वीरभूम जिले के रामपुरहाट निवासी शिव प्रसाद घोष के पुत्र अनिक घोष ने पूरे राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. उसे 681 अंक प्राप्त हुये हैं. वह रामपुरहाट जीतेंद्र लाल विद्याभवन का छात्र है. वीरभूम सिउड़ी कॉलेज पाड़ा निवासी प्रशांत मिश्र के पुत्र शुभम मिश्र ने 674 अंक प्राप्त किया है. शुभम सेंट एंड्रिव हाईस्कूल का छात्र है.
पांडेश्वर में परिणामफल संतोषजनक
हरिपुर. पांडेश्वर के विभिन्न स्कूलों में रिजल्ट संतोषजनक हुआ है. हुला शशि स्मृति उच्च विद्यालय में 351 िवद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 234 उतीर्ण हुये हैं. प्रधानाध्यापक सुब्रत राय ने बताया कि परिणाम 67 फीसदी हुआ है. सुरामिता नंदी ने सबसे अधिक 650 अंक हािसल िकया है. मनसा नंदी 645 अंक के साथ दूसरे और 641 अंक के साथ सायनो मुखर्जी तीसरे स्थान पर है. परासिया कोलियरी हाइस्कूल का परिणाम बेहतर हुआ है. प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने बताया कि परिणामफल संतोषजनक हुआ है. 76 फीसदी बच्चों ने सफलता हािसल की है. 116 बच्चे उतीर्ण हुये हैं. 486 अंक हािसल कर सूरज बरनवाल ने प्रथम स्थान हािसल िकया है. 478 अंक के साथ संजना कुमारी द्वितीय एवं 431 अंक के साथ अनिश कुमारी तिवारी तीसरे स्थान पर है.
उखड़ा नेहरू विद्यापीठ हाई स्कूल का परिणाम भी संतोषजनक हुआ है. प्रधानाध्यापक मनोज कुमार भारती ने बताया कि 164 बच्चे परीक्षा में शामिल हुये थे. 115 बच्चे उतीर्ण हुये हैं. 459 अंकों के साथ अनिल कुमार ने प्रथम, 450 अंक लेकर एमडी फयाज आलम ने द्वितीय एवं 428 अंक के साथ शुभंकर ठाकुर ने तीसरा स्थान हािसल िकया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें