Advertisement
दुर्गापुर : बेनाचिती भारती हिंदी हाइ स्कूल के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
दुर्गापुर : राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को माध्यमिक का रिजल्ट घोिषत कर िदया. रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ साइबर कैफे, स्कूलों में रिजल्ट देखने के लिये उमड़ पड़ी. अभिभावकों की भीड़ देखी गई. कई छात्र रिजल्ट देख कर खुशी से उछल पड़े तो कइयों के चेहरे पर उदासी […]
दुर्गापुर : राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को माध्यमिक का रिजल्ट घोिषत कर िदया. रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही छात्र-छात्राओं की भीड़ साइबर कैफे, स्कूलों में रिजल्ट देखने के लिये उमड़ पड़ी. अभिभावकों की भीड़ देखी गई. कई छात्र रिजल्ट देख कर खुशी से उछल पड़े तो कइयों के चेहरे पर उदासी छा गई.
शहर के चार हिंदी स्कूलों का परीक्षा परिणाम बेहतर हुआ है. बेनाचिती भारती हिंदी हाई स्कूल के तीन छात्रों ने हिंदी स्कूलों में टॉप किया. 411 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. 314 विद्यार्थी उतीर्ण हुये हैं. चौदह विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से उतीर्ण िकया है.
क्रांति मिश्र ने 594, अभिषेक साव ने 593 और आकाश सिंह ने 592 अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हािसल िकया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेद्र प्रसाद ने कहा कि शहर के चार हिंदी स्कूलों में उनके स्कूल के बच्चें ने बेहतर रिजल्ट किया है. बच्चों के साथ ही शिक्षकों, अभिभावकों की मेहनत भी रंग लाई है. इन्होंने स्कूल का नाम रौशन िकया है.
बेनाचिती नेताजी हिंदी हाई स्कूल से 395 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 282 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा में सफलता अर्जित की है. सोलह छात्र-छात्राओं ने प्रथम डिविजन से पास िकया है. पूजा कुमारी 559 अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉपर बनी है. मोहम्मद इरफान ने 551 अंक लाकर द्वितीयऔर सोहिल खान ने 544 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हािसल िकया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सूमन ने कहा कि स्कूल का परिणाम पिछले साल के मुकाबले बेहतर हुआ है.
सागरभांगा िहंदी हाई स्कूल में इस वर्ष 82 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. 80 छात्र-छात्राएं उतीर्ण हुये. दस छात्र-छात्राओं ने प्रथम डिविजन से पास किया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस वर्ष स्कूल रिजल्ट 98 प्रतिशत हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है.
नेपालीपाड़ा हिंदी हाई स्कूल से 316 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. 258ने सफलता हािसल की है. बारह छात्र-छात्राओं ने प्रथम डिविजन से परीक्षा पास की है. रंजन रज्जक ने 536 अंक प्राप्त कर प्रथम, प्रतिमा यादव ने 506 अंक प्राप्त कर द्वितीय और शुभम कुमार िसंह ने 488 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हािसल िकया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ कालीमुल हक ने कहा िक परीक्षा का परिणाम 81.64 प्रतिशत हुआ है. यह बच्चों, शिक्षक और अभिभावकों की मेहनत का फल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement