8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के मतदान के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ, कुल्टी, बाराबनी तथा जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा. 22 को इनकी जांच होगी तथा 26 तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे. आसनसोल : आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्रों […]

विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के मतदान के लिए सोमवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी. अंतिम दिन 11 प्रत्याशियों ने आसनसोल नॉर्थ, आसनसोल साउथ, कुल्टी, बाराबनी तथा जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा. 22 को इनकी जांच होगी तथा 26 तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे.
आसनसोल : आसनसोल महकमा के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए सोमवार को कोर्ट परिसर के एमएसएमइ मल्टी समाधान केंद्र में सोमवार को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किये. इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया का चरण समाप्त हो गया.
नामांकन पत्रों की जांच 22 मार्च को की जायेगी तथा आगामी 26 मार्च तक इसे वापस लिया जा सकेगा. होली और गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के कारण प्रत्याशियों को अतिरिक्त समय मिल रहा है. मतदान आगामी 11 अप्रैल को होगा. पांच विधानसभा क्षेत्रों मे ं कुल 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
इनमें निर्दल प्रत्याशियों की 13 संख्या है. सर्वाधिक छह प्रत्याशियों की संख्या आसनसोल नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र तथा बाराबनी विधानसभा क्षेत्र में है. आसनसोल साउथ व जामुड़िया में प्रत्याशियों की संख्या पांच-पांच है.
सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था. इस कारण सभी संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दिन रिकॉर्ड 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
कुल्टी विधान सभा के निर्वाचन अधिकारी कौशिक मुखर्जी के कक्ष मे ं प्रथम नामांकन पत्र झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी मुहम्मद शकील अंसारी ने जमा किया. झारखड मुक्ति मोर्चा को राज्य में मान्यता नहीं होने के कारण उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया तथा दस प्रस्तावक दिये. प्रस्तावकों में गोपाल कृष्ण झा, मुहम्मद नुरूल अमीन अंसारी, इसराइल अंसारी, मुहम्मद हबीब, सलीम मुहम्मद, सिगरई मरांडी, मुहम्मद इमरान आसिफ, संतु टुडू, मुहम्मद सलीम, मुहम्मद परवेज शामिल हैं. उनके बाद तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी व निवर्त्तमान विधायक उज्जवल चटर्जी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके प्रस्तावक सुजीत राय बने हैं. पार्टी के कई वरीय नेता मौके पर उपस्थित थे.
आसनसोल दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीप्तांशु चौधरी ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी सनातन बोस के समक्ष जमा किया. श्री चौधरी के प्रस्ताव भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार दे बने हैं.
अनुसूचित जनजाति के छोटन रूईदास ने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी के बतौर नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी श्री बोस को जमा दिया. उनके प्रस्तावकों में सुशील रूईदास, तापस बाउरी, संजीत बाउरी, उत्तम कोड़ा, अजय कोड़ा, अरवित बाउरी,उत्तम बाउरी, लक्ष्मी पद बाउरी, राकेश बाउरी, अरूण बाउरी शामिल है.
आसनसोल उत्तर विधान सभा क्षेत्र के हिंदू महासभा के प्रत्याशी श्यामा चरण दत्त ने भी नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी प्रलय राय चौधरी को जमा किया. उनके दस प्रस्तावकों में दिनेश ठाकुर, रामचंद्र यादव, सतीश कुमार शर्मा, विश्वजीत साव, राजकुमार बर्मन, करूण सेन, प्रभात साहल, त्रिकाल यादव, रामप्यारे पासवान, ननि गोपाल दा बने.
बहुजन मुक्ति पार्टी के दिप्ती रूईदास ने निर्वाचन अधिकारी श्री राय चौधरी को नामांकन पत्र सौंपा. अनुसूचित जनजाति की ही दीपाली रूईदास ने बहुजन मुक्ति पार्टी के रूप में नामांकन पत्र जमा किया. उनके प्रस्तावकों में तापसी बाउरी, संदीप कोड़ा, उज्जवल रूईदास, मिंटू गोराई, श्यामल रूईदास, मिलन रूईदास, सुशांत दास, कल्याणी रूईदास, शुभम कर्मकार शामिल हैं.
जामुड़िया विधान सभा क्षेत्र के निर्दल प्रत्याशी कृपामय दास ने अपने दस प्रस्तावकों – अधविता दास, परम हंस मिश्र, राजेश ठाकुर, विक्की महतो, मुहम्मद एहमान, मुहम्मद सागिर, गुलाम मोजफ्फर, मुहम्मद ईजहार, शेख मुहम्मद आलम, मुहम्मद फिरोज के साथ नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी प्रलय सरकार के पास जमा किये.
प्रदीप रूईदास ने बहुजन मुक्ति पार्टी के बतौर नामांकन पत्र श्री सरकार को जमा किया. उनके प्रस्तावकों में राजू मांडी, तापस रूईदास, दिनेश रूईदास, अजय गोराई, उमेश रूईदास, मेघनाथ रूईदास, आनंद रूईदास, रंजन रूईदास, मानिक रूईदास, पप्पू हांसदा शामिल थे. बाराबनी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अरिजीत राय ने नामांकन पत्र जमा किया. उन्होंने निर्वाचन अधिकारी सौम्य चटर्जी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किये. उनके प्रस्तावक बनमाली धीवर बने.
अंतिम नामांकन पत्र शिव सेना के कृष्णा पद गोस्वामी ने जमा किया. उनके प्रस्तावकों में काशीनाथ पाल, लक्ष्मी नारायण बाद्यकर, राजीव नाथ, राखाल नाथ, पिंटू नाथ, शक्तिपद नाथ, रजत कृष्ण राय, नीला दास, शिवराम चक्रवर्ती, नित्यानंद नायक शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel