Advertisement
इलमबाजार में पुलिसकर्मियों पर हमला
हमलावरों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी पानागढ़ : बीरभूम जिले के इलमबाजार थाना अंतर्गत सुखबाजार हाट के पास पुलिस कर्मी की हत्या मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार करने गये पुलिस कर्मियों पर स्थानीय तृणमूल समर्थित अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना में एक एसआइ समेत तीन सिविक पुलिस कर्मी घायल हो गये. हमलावर पुलिस के […]
हमलावरों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी
पानागढ़ : बीरभूम जिले के इलमबाजार थाना अंतर्गत सुखबाजार हाट के पास पुलिस कर्मी की हत्या मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार करने गये पुलिस कर्मियों पर स्थानीय तृणमूल समर्थित अपराधियों ने हमला कर दिया. घटना में एक एसआइ समेत तीन सिविक पुलिस कर्मी घायल हो गये.
हमलावर पुलिस के कब्जे से अभियुक्त को छुड़ा ले गये. पुलिस ने हमलावरों की धर पकड़ तेज कर दी है. हमलावर गिरफ्तार नहीं हो पाये हैं. घटना को लेकर माकपा नेता रामचंद्र डोम ने कहा कि तृणमूल नेत्री के कथन का ही अनुसरण कर रहे हैं तृणमूल कर्मी . सफेद पोशाक में पुलिस यदि होगी तो तृणमूल कर्मी कैसे पहचानेंगे.
जिला तृणमूल नेता अनुव्रत मंडल ने पुलिस पर तृणमूल कर्मियों के हमले की बात को अस्वीकार किया है. इधर, पुलिस ने मामले को लेकर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है. आक्रांत पुलिस कर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement