10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

अिनयमितता. राशन डीलर पर िनर्धािरत मूल्य से अधिक वसूलने का आरोप पुिलस ने जड़ा दुकान में ताला, डीलर को िलया िहरासत में रानीगंज : बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत नुपुर के राशन डीलर िदनेशचंद्र मंडल के विरुद्ध मोरचा खोलते हुये उपभोक्ताओं ने राशन दुकान के समक्ष जमकर हंगामा िकया. उपभोक्ताओं की िशकायत है िक डीलर प्रत्येक […]

अिनयमितता. राशन डीलर पर िनर्धािरत मूल्य से अधिक वसूलने का आरोप
पुिलस ने जड़ा दुकान में ताला, डीलर को िलया िहरासत में
रानीगंज : बल्लभपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत नुपुर के राशन डीलर िदनेशचंद्र मंडल के विरुद्ध मोरचा खोलते हुये उपभोक्ताओं ने राशन दुकान के समक्ष जमकर हंगामा िकया. उपभोक्ताओं की िशकायत है िक डीलर प्रत्येक सामग्री पर सरकार िनर्धारित मूल्य से दोगुनी रािश वसूल करता है.
खबर पाकर बल्लभपुर पुलिस फांड़ी घटनास्थल पर पहुंची और दुकान में ताला लगाकर राशन डीलर को हिरासत में ले िलया. उपभोक्ताओं ने बताया कि राशन डीलर राशन में िमलने वाले चावल, गेहूं के दाम कई गुना बढ़ाकर ले रहा है. सरकार ने चावल की कीमत दो रुपये िनर्धारित की है, लेिकन वो इसके िलये तेरह रुपये वसूलता है. साढ़े तीन रुपये िकलो गेहूं की जगह नौ रुपया किलो गेंहू दे रहा है. यही नहीं तीन सप्ताह के राशन की जगह वह दो सप्ताह का राशन ही दे रहा है. विरोध करने पर उल्टे व उपभोक्ताअों से उलझ रहा था.
दूसरी ओर बल्लभपुर के दुषाध पाड़ा के समीप चार नंबर राशन डीलर अपूर्व कुमार दास पर राशन सामग्री वजन में कम दिये जाने का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने हंगामा मचाया.
डीलर को दुकान से बाहर निकालकर दुकान में ताला जड़ िदया और उसे बल्लभपुर पुलिस फांड़ी के हवाले कर िदया. हालांिक राशन डीलर ने आरोप को गलत बताते हुए कहा िक सरकार द्वारा राशन कम मिलने के कारण ही उपभोक्ताओं को कम राशन िदया जा रहा है. बल्लभपुर पुलिस फांड़ी प्रभारी प्रसन्नजीत राय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से राशन डीलर अपूर्व कुमार दास को हिरासत में लिया गया था. बाद में उसे छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें