14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम प्रशासन रेस, 19 और 20 को बोरो में होगी बैठक

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में विकास के मुददे पर मेयर परिषद सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में उप मेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, हेड क्लर्क तरूण बनर्जी, एमएमआइसी(जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय,एमएमआइसी(शिक्षा) अंजना शर्मा, एमएमआइसी(अल्प संख्यक उन्नयन) मीर हासीम, एमएमआइसी(रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, एमएमआइसी(स्वास्थ्य)दिव्येंदू भगत उपस्थित […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में विकास के मुददे पर मेयर परिषद सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में उप मेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, हेड क्लर्क तरूण बनर्जी, एमएमआइसी(जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय,एमएमआइसी(शिक्षा) अंजना शर्मा, एमएमआइसी(अल्प संख्यक उन्नयन) मीर हासीम, एमएमआइसी(रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, एमएमआइसी(स्वास्थ्य)दिव्येंदू भगत उपस्थित थे. बैठक में वार्ड में विकास पर चर्चा हुई.
गंदगी को लेकर आसनसोल के सर पर जो दाग लगा है उसे मिटाने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए जल्द ही आसनसोल बोरो कार्यालय में तीन,चार, पांच नंबर बोरो के चेयरमैनों की बैठक होगी. इसके बाद कुल्टी में आठ, नौ, दस के बोरो चेयरमैनों को लेकर बैठक की जायेगी. रानीगंज में 19 फरवरी और जामुड़िया में 20 फरवरी को इसको लेकर बैठक की जायेगी.
इसको लेकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया जिसमें पार्षद बबीता दास को चेयरमैन और कमेटी सदस्यों में पार्षद समरजीत गोस्वामी, पार्षद आरिस जलिस, पार्षद राजु कर्मकार, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद मधुमिता चटर्जी, पार्षद विवेक बनर्जी, पार्षद अमित तुल्सियान, पार्षद गुरूदास चटर्जी को शामिल किया गया है. यह कमेटी सभी वार्डो में घुम कर सफाई कार्यो का जायजा लेगी और मेयर को रिपोर्ट जमा करेगी.
बैठक निर्णया लिया गया कि जिन वार्डो में लाइट की जरूरत है वहां स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे. मेयर श्री तिवारी ने बताया कि सेल आइएसपी बर्नपुर के नव निर्मित प्लांट का बकाया टैक्स चार करोड़ पचहत्तर लाख रूपये देने पर स्वीकृति मिली है. साथ ही सेल आइएसपी हर वर्ष एक करोड़ रूपये टैक्स नगर निगम को देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें