राशन कार्ड वितरण के दौरान हंगामा
रानीगंज : नगर निगम के वार्ड 89 के मिरजा गालिब कम्युनिटी हॉल में सोमवार को डिजिटल राशन कार्ड वितरण के दौरान मुहल्लेवासियों ने जमकर हंगामा किया.
कार्ड वितरण करने वाले दो कर्मियों की मोबाइल छीन ली. खबर पाकर वहां पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुये कर्मियों की मोबाइल वापस दिलाई. इधर, हंगामे को लेकर डिजिटल कार्ड वितरण बंद कर दिया गया.
वार्ड के नागरिकों ने बताया कि तीन दिन पूर्व राशन कार्ड दिया गया था. कम्प्यूटर खराब होने के कारण सभी को कार्ड नहीं दिया गया. वंचित नागरिकों ने अपने कार्ड मांगे तो कर्मियों ने तल्ख अंदाज में जवाब दिया. इससे मुहल्लेवासी हो हल्ला मचाने लगे.
कर्मियों को घेर लिया गया. दो की मोबाइल छीन ली गई. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची तथा कर्मियों को सकुशल बाहर लाते हुए राशन कार्ड वितरण प्रक्रिया को बंद कराया. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व ही मुहल्लेवासियों ने इस तरह का विवाद यही किया था.
मामले में बोरो चेयरमैन संगीता सारडा ने कहा कि राशन कार्ड वितरण में हो रही गड़बड़ी के समाधान के लिये मंगलवार को मेयर की अध्यक्षता में बैठक की जायेगी.