आसनसोल : शहर के सौंदर्यीकरण और प्रकाश सज्जा से सुसज्जित करने के उद्देश्य से नगर निगम कार्यालय के समक्ष बुधवार को एलइडी स्ट्रीट लाइट योजना का उद्घाटन मेयर जितेंद्र तिवारी, निगम आयुक्त सुमित गुप्ता, एसडीओ अमिताभ दास उप मेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा सचिव प्रलय सरकार ने नारियल फोड़ कर किया. अवसर पर एमएमआइसी(जलापूर्ति) पूर्ण शशि राय, एमएमआइसी(शिक्षा) अंजना शर्मा, एमएमआइसी (खेल एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआइसी(अल्पसंख्यक उन्न्यन) मीर हासिम सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद उपस्थित थे.
काली पहाड़ी से लेकर भगत सिंह मोड़ तक सड़कों के किनारे एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेंगी. उप मेयर सुश्री आरा ने बताया कि शहर में लगे पुराने बल्बों को बदला जायेगा. उनके स्थान पर एलक्ष्डी का प्रयोग करने से बिजली की बचत होगी. इलक्ष्डी लगाने का कार्य गुरुवार से आरंभ होगा. उसके बाद सभी 106 वाडरे में एलक्ष्डी लाइट लगाये जायेंगे.