7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘क्यों रुठे हो श्याम, आंख खोलो तो सही’

सीतारामपुर : श्रीश्री श्याम व राणी सती दादी मंदिर (नियामतपुर) स्थापना दिवस समारोह में गुरुवार को सुबह से ही भक्तों द्वारा मंदिर में निसान समर्पित करने, ज्योत जलाने तथा छप्पन भोग चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा. देर संध्या जयपुर से पहुंचे भजन गायक देवेश पारिक ने मनभावक भजन पेश किया. ‘कुछ बोलो तो सही , […]

सीतारामपुर : श्रीश्री श्याम व राणी सती दादी मंदिर (नियामतपुर) स्थापना दिवस समारोह में गुरुवार को सुबह से ही भक्तों द्वारा मंदिर में निसान समर्पित करने, ज्योत जलाने तथा छप्पन भोग चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा. देर संध्या जयपुर से पहुंचे भजन गायक देवेश पारिक ने मनभावक भजन पेश किया. ‘कुछ बोलो तो सही , कुछ बोलो तो सही, क्यों रुठे हो श्याम, आंख खोलो तो सही.. ’ के गाने के बोल में सारे भक्त झूम उठे.
कार्यक्रम के दौरान विधायक उज्जवल चटर्जी दरबार में पहुंंचे और मत्था टेका. उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों के आग्रह पर मंदिर की खाली पड़ी जमीन पर कम्यूीनिटी हॉल जल्द से जल्द बनाने का आश्वासन भी दिया.
उनके साथ स्थानीय पार्षद सह मेयर परिषद सदस्य (रोजगार सह अल्पसंख्यक विकास) मिर हासिम भी उपस्थित थे. मंदिर कमेटी अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव ए अग्रवाल, विक्की डोकानिया, दिलिप अग्रवाल, मनीष घेरिया, आनंद अग्रवाल, राकेश बंसल, अमित बांका, अभिषेक बनाटिया, सन्नी बोरा, सुभाष टिबड़ेवाल, फंटूस संघई सहित आसनसोल श्री श्याम बाल मंडल, रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल, आसनसोल पूजा मंडल, निरसा श्याम परिवार, बराकर , कुल्टी, चिरकुंडा, नियामतपुर के श्याम प्रेमियों की काफी भीड़ देखी गयी.
रक्तदान शिविर
बराकर : मारवाड़ी युवा मंच गेट्रर शाखा (बराकर) ने स्थानीय पंचवटी परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया. अवसर पर 55 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. शाखा अध्यक्ष बंटी माधोगेड़िया ने शिविर का उदघाटन करते हुए कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है.
रक्त की कोई जाति या वर्ण नहीं होती. रक्त किसी को नया जीवन देता है तथा इससे मानव्रता मजबूत होती है. रक्त संग्रह के लिए आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से मेडिकल टीम शिविर में मौजूद थी. कार्यक्रम में शिविर के संयोजक नितिन तुलस्यान ने रक्तदाताओं को गुलाब फूल, मिठाई एवं फल वितरण किया. मौके पर मनोज अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, नितिन तुलस्यान, राकेश अग्रवाल, पप्पू शर्मा, ललित सुहासरिया आदि सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें