20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलियों से भून डाला

बर्नपुर : नेहरू पार्क में दिनदहाड़े बदमाशों ने संचालक को बनाया िनशाना फायरिंग करते हुए हजारों लोगों की भीड़ के बीच भाग निकले दो हत्यारे तीन हिरासत में बर्नपुर-आसनसोल में आतंक बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत रिवर साइड में स्थित इस्को स्टील प्लांट के नेहरू पार्क के संचालक व नीरू मेटल ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड […]

बर्नपुर : नेहरू पार्क में दिनदहाड़े बदमाशों ने संचालक को बनाया िनशाना
फायरिंग करते हुए हजारों लोगों की भीड़ के बीच भाग निकले दो हत्यारे
तीन हिरासत में
बर्नपुर-आसनसोल में आतंक
बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत रिवर साइड में स्थित इस्को स्टील प्लांट के नेहरू पार्क के संचालक व नीरू मेटल ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के संचालक सुकुमार विश्वास उर्फ यीशु विश्वास (62) को शुक्रवार दिनदहाड़े दो अपराधियों ने पार्क में मौजूद हजारों सैलानियों के बीच गोलियों से भून डाला. उन्हें बर्नपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दोनों हत्यारे पार्क की दीवार फांद कर भाग निकले. इसके बाद पार्क में भगदड़ मच गयी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच के नाम पर पूरा पार्क खाली करा दिया.
इस संबंध में हीरापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. पोस्टमार्टम के बाद उनके शव का दाह संस्कार देर शाम दामोदर नदी के किनारे कर दिया गया. माकपा नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य सरकार की विफलता करार दिया.
अपने समय के बाहुबली व आइएसपी में ठेकेदार रहे यीशू ने कुछ महीने पहले ही इस पार्क के संचालन का दायित्व संभाला था. पार्क के म्यूजिकल फाउंटेन के सौंदर्यीकरण के लिए उन्होंने कोलकाता से तकनीशियनों को बुलाया था. पिछले कई दिनों से वे नियमित रूप से पार्क जाते थे.
नव वर्ष पर पार्क में हजारों की संख्या में सैलानी मौजूद थे. वे अपनी इनोवा कार से पार्क पहुंचे. उन्होंने अपने चालक को पार्क के रेस्तरां में भेज दिया और पैदल ही पार्क का चक्कर लगाते हुए बोटिंग क्लब के पास पहुंचे. वहां बड़ी संख्या में सैलानी टिकट ले रहे थे. उसके एक किनारे पर पहुंचते ही सामने से आ रहे दो युवकों ने उन्हें रोक लिया.
इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, उनमें से एक अपराधी ने उन्हें निशाना बना कर फायरिंग शुरू कर दी, जबकि दूसरे ने हवाई फायरिंग की. गोली लगने के बाद वे जमीन पर गिर गये और अपराधी उन्हें क्रॉस कर आगे निकल गये. तुरंत उनमें से एक शूटर वापस लौटा और फिर उन पर फायरिंग किया. करीब एक दर्जन से अधिक फायरिंग होने के कारण पार्क में भगदड़ मच गयी. इसका लाभ उठा कर हमलावर भाग निकले. पार्क की चारदीवारी फांद कर वे रिवरसाइड की ओर निकल गये. हमलावर काले रंग की कोट पहने हुए थे.
फायरिंग की आवाज के बाद पार्क के गार्ड व यीशु के सहयोगी वहां जमा हो गये. उन्होंने किसी हत्यारे को नहीं देखा. यीशु को जमीन से उठा कर तत्काल उनकी कार से बर्नपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उनके शरीर में छह गोलियां लगी हैं. घटना के बाद पार्क के भीतर व पार्क के बाहर मौजूद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पार्क से सैलानियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया. इससे अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो, सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) असित पांडेय, सीआइ राम प्रसाद राय, थाना प्रभारी द्विवेन्दू दास आदि घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने पूछताछ के लिए घटनास्थल के निकट आइसक्रीम बेच रहे बिक्रेता, पार्क में स्थित रेस्तरां के मैनेजर और उनके एक कर्मी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. आइसक्रीम विक्रेता ने स्वीकार किया है कि उनसे हत्यारों को भागते हुए पीछे से देखा था. एडीसीपी (वेस्ट) श्री महतो ने कहा कि हत्या से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. लोगों से पूछताछ की जा रही है.
हत्यारों के बारे में खास जानकारी नहीं मिल पायी है. बर्नपुर अस्पताल में यीशु को मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने अफरातफरी में उनके शव का पोस्टमार्टम आसनसोल जिला अस्पताल में कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार दामोदर नदी के किनारे कर दिया. इस घटना के बाद बर्नपुर व आसनसोल में आतंक है. माकपा नेताओं ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel