9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्तरंजन थाने का घेराव, तोड़फोड़

जनाक्रोश : कार, बाइक टक्कर में एक की मौत के बाद भी चालक को जमानत सांकतोड़िया : चित्तरंजन थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को पथ दुर्घटना में मृत अनिल मल्लिक के परिजनों को मुआवजा दिलाने और वाहन चालक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व […]

जनाक्रोश : कार, बाइक टक्कर में एक की मौत के बाद भी चालक को जमानत
सांकतोड़िया : चित्तरंजन थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को पथ दुर्घटना में मृत अनिल मल्लिक के परिजनों को मुआवजा दिलाने और वाहन चालक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व स्थानीय निवासियों ने चित्तरंजन थाना का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया.
घटना में जब्त मारुति कार को थाना परिसर में ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया.भीड़ को नियंत्रित करने के लिये बड़ी संख्या में पुलिस और आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी. सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) असित पांडे और तृणमूल नेता सह जीतपुर उत्तररामपुर ग्राम पंचायत के उपप्रधान तापस चौधरी ने मध्यस्थता कर उग्र भीड़ को शांत किया. एसीपी श्री पांडे ने मृतक के परिजनों को हर प्रकार से कानूनी मदद का भरोसा दिया.
सोमवार की रात को चित्तरंजन स्ट्रीट नंबर 73 में स्थानीय निवासी अनिल मल्लिक (28) की बाइक की टक्कर एक कार से हुयी. कार देशबंधु पार्क एचसीएल निवासी शांतिमय गोस्वामी की थी. कार व बाइक के टक्कर में अनिल मल्लिक गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें तत्काल चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों की शिकायत पर चित्तरंजन थाना में मामला दर्ज हुआ. लेकिन शांतिमय गोस्वामी को पुलिस नहीं पकड़ पायी. बुधवार को शांतिमय गोस्वामी ने आसनसोल महकमा कोर्ट के एसीजेएम के समक्ष आत्मसमर्पण किया. कोर्ट ने उसे जमानत दे दी. इसकी सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व स्थानीय निवासियों ने बुधवार की सुबह चित्तरंजन थाना का घेराव कर दिया.
उनकी मांग थी कि मृतक की पत्नी और उसकी तीन माह की बच्ची को उचित मुआवजा मिले तथा कार चालक शांतिमय गोस्वामी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाये. उनका आरोप था कि पुलिस ने कार मालिक से सांठ गांठ कर शिकायत को गंभीर नहीं किया.
जिससे बाइक चालक की मौत हो जाने के बाद भी कार चालक को तत्काल जमानत मिल गयी. उग्र भीड़ ने थाना परिसर में ही खड़ी उक्त कार में तोड़फोड़ की.
हालांकि पुलिस ने कार को क्षतिग्रस्त किये जाने से इंकार किया है. एसीपी (वेस्ट) श्री पांडे ने कहा कि मृतक के परिजन शिकायत दर्ज कराये. पुलिस उसपर उचित कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें