10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सितंबर से तत्काल टिकट बुकिंग नियम में बदलाव

आसनसोल : विभिन्न दूरगामी ट्रेनों में सफर के लिए तत्काल टिकट बुकिंग में लगातार हो रही धांधली को देखते हुए रेलवे प्रशासन इसके नियमों में बदलाव करने जा रहा है. तत्काल आरक्षण टिकट में धांधली की बार-बार शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन ने यह तय किया है कि तत्काल टिकट अब परिचय पत्र (आइडी) के […]

आसनसोल : विभिन्न दूरगामी ट्रेनों में सफर के लिए तत्काल टिकट बुकिंग में लगातार हो रही धांधली को देखते हुए रेलवे प्रशासन इसके नियमों में बदलाव करने जा रहा है. तत्काल आरक्षण टिकट में धांधली की बार-बार शिकायत के बाद रेलवे प्रशासन ने यह तय किया है कि तत्काल टिकट अब परिचय पत्र (आइडी) के फोटो कॉपी माध्यम से नहीं बनाये जायेंगे. टिकट बनाने वाले यात्री को ओरिजनल आइडी दिखाना होगा. यात्री द्वारा दिये गये ओरिजनल आइडी का क्रमांक टिकट के साथ अंकित किया जायेगा. यात्री टिकट बुकिंग के वक्त जो आइडी देंगे, वही आइडी यात्री को यात्रा करते समय टीटीई को दिखाना होगा.
यह नियम ई- टिकट व ऑनलाइन टिकट पर भी लागू होगा. इसके अलावा ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के दौरान भी आइडी का डिटेल भरना होगा.
रेलवे प्रशासन इसके लिए दस प्रकार के आइडी को मान्यता देगा. रेलवे के नियम में इस बदलाव से तत्काल टिकट का लाभ अधिक से अधिक संख्या में यात्रियों को मिल सकेगा और दलालों को दूर किया जा सकेगा. सबकुछ ठीकठाक रहा तो यह नियम एक सितंबर से लागू हो जायेगा.
ये आइडी होंगे मान्य
रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए दस प्रकार के पहचान पत्र को मान्य किया है. इसमें वोटर आइडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो आइडी कार्ड, राष्ट्रीयकृत बैंकों के पासबुक, बैंक का क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पहचान पत्र मान्य होगा. इनमें से किसी भी आइडी से टिकट बनवाया जा सकेगा और जिस आइडी से टिकट बनेगा, वही आइडी यात्रा के वक्त यात्री के पास होना आवश्यक होगा.
यात्रा के दौरान दिखानी होगी बुकिंग आइडी
अभी यात्रा करते समय यात्री कोई भी पहचान पत्र दिखा कर यात्रा कर लेते हैं. लेकिन अब यात्री को यात्रा के दौरान टिकट बुकिंग के समय दिये गये आइडी को ही दिखाना होगा. बगैर ओरिजनल आइडी के टिकट मान्य नहीं होगा और टीटीइ इस प्रकार के यात्री को बिना टिकट यात्रा करने का दोषी मान कर रेलवे के नियमानुसार जुर्माना वसूल करेंगे. यात्री को यह जानना जरूरी होगा कि टिकट पर आइडी कार्ड नंबर के साथ उनके द्बारा भरे डिटेल को भी दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें