Advertisement
क्षेत्रीय कार्यालय पर भूख हड़ताल स्थगित
आसनसोल : सोदपुर एरिया बचाने के यूनियनों के अभियान के तहत आगामी 14 जुलाई से सोदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर होनेवाली भूख हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. इस आशय का निर्णय तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) के तकनीकी सचिव व महाप्रबंधक बीएन मित्र के साथ यूनियनों की हुई बैठक में सोमवार को लिया गया. बीएमएस […]
आसनसोल : सोदपुर एरिया बचाने के यूनियनों के अभियान के तहत आगामी 14 जुलाई से सोदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर होनेवाली भूख हड़ताल स्थगित कर दी गयी है. इस आशय का निर्णय तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) के तकनीकी सचिव व महाप्रबंधक बीएन मित्र के साथ यूनियनों की हुई बैठक में सोमवार को लिया गया.
बीएमएस नेता जयनाथ चौबे ने कहा कि बैठक में श्री मिश्र ने कहा कि प्रबंधन इस क्षेत्र की कोलियरियों को चलाने व विकसित करने के पक्ष में है.
प्रत्येक कोलियरी की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. क्षेत्रीय महाप्रबंधक के छुट्टी से लौटते ही यह पहल की जायेगी. कंपनी मुख्यालय से महाप्रबंधक (प्लानिंग) क्षेत्र में आयेंगे तथा यूनियन नेताओं से बैठक कर इसकी रुपरेखा तय करेंगे. इसके बाद तकनीकी निदेशक (योजना व परियोजना) बीआर रेड्डी के साथ बैठक होगी. इस आश्वासन के बाद यूनियन नेताओं ने भूख हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया.
बैठक में प्रभारी महाप्रबंधक एसआर भारती, सभी ग्रुप कोलियरियों के एजेंट, क्षेत्रीय कार्मिक अधिकारी एचके चौधरी, बीएमएस के जयनाथ चौबे, आइएनटीयूसी से पजय मशीह, बीएस पांडे, सीटू से सुदर्शन प्रसाद, एआइटीयूसी से जानकी ठाकुर, इंदर प्रसाद, एचएमएस से प्रशांत दे, यूटीयूसी से कार्तिक बनर्जी, टीयूसीसी से दामोदर सिंह, केएमसी से आरके त्रिपाठी, अशोक बनर्जी, केकेएससी से इंद्रासन मिश्र, बादल पुइतंडी आदि उपस्थित थे.
आसनसोल क्लब के 110 वरिष्ठ सदस्य सम्मानित
आसनसोल. आसनसोल क्लब के 110 वरिष्ठ सदस्यों को क्लब में सम्मानित किया गया. सचिव सतपाल सिंह कीर (पिंकी) ने बताया कि 110 वरिष्ठ सदस्यों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया. इसमें जो सदस्यगण नहीं पहुंच पाये थे, उनके घर मोमेंटों भेजा गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें कोलकाता से पधारे रफीक राणा एवं राखी राय ने गजल व पुरानी गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष मिठू घांटी, उपाध्यक्ष लखेश्वर पांडे, सीताराम बाजोरिया, आरएन यादव, डॉ जेके खंडेलवाल, हनुमान केजरीवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement