Advertisement
निकायों के चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक
भाजपा ने किया तीन अक्तूबर को चुनाव कराने का विरोध निकाय चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाया गया सवाल कोलकाता : सात निकायों व सिलीगुड़ी महकमा पर्षद का चुनाव तीन अक्तूबर को कराये जाने के मसले को लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की गयी. जानकारी के मुताबिक […]
भाजपा ने किया तीन अक्तूबर को चुनाव कराने का विरोध
निकाय चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाया गया सवाल
कोलकाता : सात निकायों व सिलीगुड़ी महकमा पर्षद का चुनाव तीन अक्तूबर को कराये जाने के मसले को लेकर राज्य चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक की गयी.
जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस की ओर शोभन चट्टोपाध्याय, सव्यसाची दत्त, माकपा की तरफ से सुजन चक्रवर्ती, भाजपा की ओर से असीम सरकार व कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे. राज्य सरकार की ओर से आसनसोल नगर निगम, कुल्टी नगरपालिका, रानीगंज नगरपालिका, जामुड़िया नगरपालिका, विधाननगर नगरपालिका, राजरहाट-गोपालपुर नगरपालिका और बाली नगरपालिका में चुनाव तीन अक्तूबर कराने की बात कही गयी थी. इस मुद्दे पर राज्य चुनाव आयोग की ओर से अन्य दलों का सुझाव मांगा गया. तीन अक्तूबर को सात निकायों पर चुनाव कराये जाने पर भाजपा ने आपत्ति जतायी है. भाजपा के नेता असीम सरकार ने कहा है कि अक्तूबर महीने में कई त्योहार होते हैं. ऐसे में अन्य राज्यों से भी लोग बंगाल आते हैं.
त्योहार का समय होने के कारण निकाय चुनाव पूजा के बाद कराये जाने चाहिए. इधर तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और माकपा की ओर से अक्तूबर महीने में चुनाव कराये जाने से कोई आपत्ति नहीं जतायी गयी. माकपा, कांग्रेस और भाजपा की ओर से चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन भट्टाचार्य से कई सवाल पूछे गये.
विगत निकाय चुनाव में राज्य में होने वाली गड़बड़ी का हवाला देते हुए उपरोक्त दलों के नेताओं ने आयुक्त से सात निकायों के चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की कंपनी की कंपनी मंगाये जाने से संबंधित सवाल पूछा. राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में हुई चर्चा के संबंध में राज्य सरकार को जल्द अवगत कराया जायेगा. आयोग चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है.
सात निकायों और सिलीगुड़ी महकमा पर्षद के चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद ही आयोग अगला कदम उठायेगा. उन्होंने कहा कि आयोग इस बात का पूरा ख्याल रखेगा कि निकाय चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाये. निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर आयोग द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement